राजस्थान: रात में सो रही महिला-बच्चे की निर्मम हत्या, बुजुर्ग सास के दोनों पैर काट दामाद ले गया चांदी का कड़ा

गांव में सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था, जिससे परिवार के सदस्य वहां गए थे. इस दौरान बदमाश अंदर घुसे और हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रात में सो रही महिला-बच्चे की निर्मम हत्या
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान के सलूंबर जिले में डबल मर्डर ने इलाके को दहला कर रख दिया है. बीती रात एक महिला और उसके पास सो रहे 05 वर्षीय दोहिते की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाश धारदार हथियार से महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े लेकर चला गया. पीड़ित परिवार ने अपने जमाई पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

दोहिते के साथ सो रही थी वृद्धा

जानकारी के मुताबिक, सलूंबर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर सेमारी थाना क्षेत्र के घोड़ासर गांव में बीती रात 65 वर्षीय वृद्धा अपने 5 वर्षीय दोहिते सुरेंद्र के साथ सो रही थी. इसी बीच रात में वृद्धा और उसके दोहिते की निर्मम हत्या कर दी गई. वृद्ध महिला के पैरों को काटकर अलग कर दिया और शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए.

चारपाई पर दोहिते के साथ सो रही थी बुजुर्ग महिला
Photo Credit: NDTV

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था, जिससे परिवार के सदस्य वहां गए थे. इस दौरान बदमाश अंदर घुसे और हत्या की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश वृद्धा के पैरों को काटकर चांदी के कड़े ले गए. वहीं, घरवालों ने जमाई (दामाद) पर हत्या का आरोप  लगाया है. 

दामाद पर लगे आरोप के एंगल से जांच

पुलिस जांच में प्राथमिक रूप से सामने आ रहा है कि बदमाशों ने लूट की वारदात दिखाने की कोशिश की है, क्योंकि चांदी के कड़ों के अलावा घर से कुछ भी गायब नहीं हुआ है. दोनों के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं जमाई पर लगे आरोपों के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

जयपुर का क्राइम ग्राफ नीचे आया, हत्या-लूट-डकैती के मामलों में भारी कमी; POCSO और साइबर क्राइम में उछाल

इंडियन आर्मी के जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थीं PAK हसीनाएं, राजस्थान में पकड़े गए जासूस ने खोला राज