Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून झूम कर बरस रहे हैं. कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे जान-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सवाई माधोपुर, सीकर, करौली, कोटा और अलवर जिलों में बाज़ारों में पानी भर गया. ऐसे में मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान में दो दिन बाद होगी शुरू
इसके अलावा भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा भरतपुर संभाग में एक तो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान में आज से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
इन इलाकों में होगी बरसात
इसके अलावा 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. 12 जुलाई से पश्चिम राज में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - जगुआर फाइटर जेट क्रैश में पाली के पायलट ऋषिराज सिंह शहीद, शादी के लिए लड़की देख रहे थे माता-पिता