Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने नए साल के पहले महीने में युवाओं को एक और बड़ी सौगात दी है. बोर्ड ने 2,756 पदों पर आयोजित ड्राइवर भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक तौर पर 17 जनवरी 2026 को घोषित कर दिया है. इसके साथ ही 88 हजार अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है, लेकिन कटऑफ के आंकड़ों ने कई लोगों के होश उड़ा दिए हैं. अगर आपने भी यह परीक्षा दी है, तो तुरंत अपना रोल नंबर चेक करें.
कटऑफ का पूरा गणित
इस बार कॉम्पिटिशन का अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है. सामान्य वर्ग की कटऑफ उम्मीद से थोड़ी ज्यादा रही है.
| कैटेगरी | कटऑफ मार्क्स |
| सामान्य (General) | 144.15 |
| ओबीसी (OBC) | 136.18 |
| एमबीसी (MBC) | 132.76 |
| अनुसूचित जनजाति (ST) | 107.12 |
| अनुसूचित जाति (SC) | 104.27 |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की बारी
बोर्ड ने साफ किया है कि यह फाइनल मेरिट नहीं है. सफल अभ्यर्थियों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) की प्रक्रिया से गुजरना होगा. DV के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थी अपने सभी मूल दस्तावेज (Original Documents) और ड्राइविंग लाइसेंस को अपडेट रखें, क्योंकि वेरिफिकेशन की तारीखें जल्द घोषित होंगी.
लगातार दूसरी बड़ी खुशखबरी!
राजस्थान के युवाओं के लिए जनवरी का महीना खुशियों भरा रहा है. अभी एक दिन पहले ही, 16 जनवरी 2026 को, बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (IV Class) भर्ती का रिजल्ट जारी कर हजारों परिवारों को खुशियां दी थीं. मुख्यमंत्री और चयन बोर्ड के अध्यक्ष की 'भर्ती समय पर पूरी' करने की नीति रंग लाती दिख रही है.
परिणाम कैसे जांचें (Direct Steps)
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- 'Latest News' सेक्शन पर क्लिक करें.
- 'Driver Recruitment 2026: List of Selected Candidates' के लिंक को खोलें.
- अपना रोल नंबर (Ctrl+F) सर्च करें.
ये भी पढ़ें:- आ गया राजस्थान फोर्थ ग्रेड भर्ती परीक्षा का परिणाम, यहां देख सकते हैं रिजल्ट
LIVE TV देखें