Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रेड फोर्थ चपरासी भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. इस घोषणा के साथ ही राज्यभर के लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. परीक्षा के बाद से ही उम्मीदवार बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे थे. 16 जनवरी शाम 5 बजे यह रिजल्ट जारी किया गया है. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
सितंबर में हुई थी परीक्षा
ग्रेड फोर्थ चपरासी भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 20 और 21 सितंबर 2025 को किया गया था. यह परीक्षा तीन दिनों तक चली और प्रदेशभर में 1,300 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लेकर अपनी किस्मत आजमाई थी.
TSP area 4th Class भर्ती परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स। सब से आग्रह अभी हमारी वेबसाइट पर न जाएं।
— Alok Raj (@alokrajRSSB) January 16, 2026
में आपको बताऊं तब ही आप हमारी वेबसाइट पर जाएं। pic.twitter.com/XpRoFO5ds4
ऑनलाइन जारी हुआ रिजल्ट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को पूरी तरह ऑनलाइन जारी किया है. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को केवल अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
चयन प्रक्रिया का अगला चरण
रिजल्ट जारी होने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण की तैयारी भी शुरू हो गई है. बोर्ड जल्द ही दस्तावेज सत्यापन और अन्य औपचारिकताओं से जुड़ी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा.
बोर्ड की अभ्यर्थियों को सलाह
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं पर ही भरोसा करें. आगे की सभी अपडेट बोर्ड की वेबसाइट पर ही जारी की जाएंगी.