Rajasthan: 6 साल से फरार 25 हजार का इनामी नशा तस्कर गिरफ्तार, ANTF ने मध्यप्रदेश से दबोचा

राजस्थान में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. छह साल से फरार 25 हजार के इनामी अंतरराज्यीय तस्कर भोपालसिंह को एएनटीएफ ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए एटीएस और एएनटीएफ लगातार अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में छह वर्षों से फरार चल रहे अंतरराज्यीय तस्कर भोपालसिंह को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के मार्गदर्शन में की गई. आरोपी एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में लंबे समय से वांछित था.

कर्ज से शुरू हुआ अपराध का रास्ता

भोपालसिंह ने पूछताछ में बताया कि मां की बीमारी पर भारी खर्च हुआ. खेती से कर्ज नहीं उतर पाया. इसी बीच पहली पत्नी की मौत हो गई और दूसरी शादी का खर्च भी सिर पर चढ़ गया. पैसों की तंगी से परेशान होकर उसने नशा तस्करी शुरू की.

शुरू में कमाई हुई लेकिन धीरे-धीरे उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हो गए. कोर्ट केस और फरारी में सारा पैसा खत्म हो गया और वह फिर मजदूरी करने की हालत में पहुंच गया.

Advertisement

दूसरी शादी और बढ़ता लालच

दूसरी शादी के बाद भोपालसिंह फिर अपराध में उतर गया. नई पत्नी को गहने पहनाने की चाह ने उसे और गहरे धंधे में धकेल दिया. मेवाड़ और मारवाड़ के दूरदराज इलाकों तक उसने नशे का नेटवर्क फैला लिया.

एक ओर उसकी पत्नी सोने के गहनों से सजती रही और दूसरी ओर कई परिवार नशे की लत से बर्बाद होते गए.

Advertisement

दोहरी जिंदगी का खेल

फरारी के दौरान वह गुजरात और महाराष्ट्र में अश्वगंधा की खेती करता दिखता था लेकिन मौका मिलते ही मध्यप्रदेश लौटकर अफीम उत्पादों की सप्लाई में जुट जाता. एक तरफ जीवनदायक औषधि की खेती और दूसरी तरफ जहर का कारोबार उसका तरीका बन गया था.

लंबे समय से पुलिस की रडार पर

भोपालसिंह राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई मामलों में वांछित था. छह साल तक पुलिस को चकमा देता रहा लेकिन आखिरकार एएनटीएफ ने उसे दबोच लिया. अब उससे जुड़े नेटवर्क और सप्लाई चेन की जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, कोटा में बनेगा गो अभयारण्य