विज्ञापन

Rajasthan: होटल में चल रहा था अवैध कारोबार, व्यापारी बनकर पहुंचे पुलिस वाले; देखकर उड़े होश

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुलिस ने एक होटल में चल रहे गलत धंधे का भंडाफोड़ किया है. जिसमें उन्होंने 5 महिलाओं और 1 पुरुष को गिरफ्तार किया है.

Rajasthan: होटल में चल रहा था अवैध कारोबार, व्यापारी बनकर पहुंचे पुलिस वाले; देखकर उड़े होश
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुलिस ने एक होटल में चल रहे गैरकानूनी धंधे का पर्दाफाश किया है. सागवाड़ा इलाके में स्थित होटल संतोष में वेश्यावृत्ति की शिकायत मिलने पर स्पेशल टीम ने स्मार्ट प्लान बनाया. एक पुलिस कांस्टेबल को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया और पूरे रैकेट का भांडाफोड़ हो गया.

इस कार्रवाई में पांच महिलाओं और होटल के संचालक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब उनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क के और राज पता चल सकें. यह घटना जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के अभियान का हिस्सा है जो लोगों को सुरक्षा का भरोसा दे रही है.

पुलिस का शानदार प्लान और छापेमारी

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिले भर में गैरकानूनी कामों के खिलाफ सख्त मुहिम चल रही है. इसी कड़ी में सागवाड़ा थाने को होटल संतोष में वेश्यावृत्ति की खबर मिली. डीएसपी तपेंद्र मीणा खुद सागवाड़ा पहुंचे और स्पेशल पुलिस टीम के साथ सागवाड़ा थाना पुलिस ने मिलकर रणनीति तैयार की.

इस योजना के तहत एक कांस्टेबल को 500-500 रुपये के दो नोट देकर बोगस ग्राहक के रूप में होटल भेजा गया. वहां काउंटर पर होटल संचालक प्रभु बैठा था जो हुरजी डोडियार मीणा का बेटा है और जोगपुर धातुआ फला चितरी का रहने वाला है. उसके पास ही पांच महिलाएं भी बैठी हुई थीं.

इसके बाद कांस्टेबल ने महिला उपलब्ध कराने की बात की तो संचालक ने एक हजार रुपये में सौदा तय किया. उसने महिलाओं को दिखाया और एक को चुनने को कहा. फिर इशारे पर एक महिला को कमरे में ले गया. जैसे ही सिग्नल मिला पुलिस टीम ने होटल पर धावा बोल दिया. पहली मंजिल के काउंटर पर संचालक और चार महिलाएं मिलीं जबकि कमरे से पांचवीं महिला को पकड़ा गया.

गिरफ्तारियों के बाद कबूलनामा और जांच

पूछताछ में संचालक प्रभु ने सब कुछ स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि हर ग्राहक से एक हजार रुपये लेता था जिसमें से 500 रुपये महिला को और 500 रुपये कमरे के किराए के रूप में रखता था. पुलिस ने तुरंत पांचों महिलाओं को भी हिरासत में ले लिया.

अब टीम आरोपियों से और जानकारी निकाल रही है ताकि इस धंधे के पीछे के बड़े कनेक्शन सामने आएं. एसपी ने कहा कि ऐसे अभियान जारी रहेंगे और जनता से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें.

यह भी पढ़ें- 10 लाख Per night! उदयपुर में ट्रंप के बेटे के महाराजा सुइट का किराया, पूरा होटल शादी के लिए 3 दिन बुक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close