Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने 'अर्धनग्न' वाले विवादित बयान पर सफाई दी. शिक्षा मंत्री ने कहा, 'मैंने सिर्फ अर्धनग्न शब्द को परिभाषित किया, अर्धनग्न नहीं बोला. सोशल मीडिया पर मेरे इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. जबकि मैंने अर्धनग्न शब्द का यूज तक नहीं किया. मैंने सिर्फ यह कहा कि कम कपड़े पहनकर शिक्षक विद्यालय जाते हैं, जिससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.'
'स्कूल में अच्छे कपड़े पहनकर जाएं'
दिलावर ने आगे कहा, 'बच्चे 7 से 8 घंटे स्कूल में रहते हैं. वे यहां सिखने आते हैं. इसीलिए शिक्षकों को बच्चों के सामने आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना पड़ेगा. ताकि वह संस्कार सीख सकें. कुछ शिक्षक लेट आते हैं. जब उनसे कोई टोकता है तो कहते हैं कि सही समय आए हैं. लेकिन बच्चे सब जानते हैं. इससे उन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इस हरकत से बच्चे समझते हैं कि झूठ बोलना अच्छा है. इसलिए बच्चे झूठ बोलना भी सीख जाते हैं, जो गलत है. इसीलिए मैंने कहा था कि स्कूल में अच्छे कपड़े पहनकर जाएं, जिससे कि बच्चों पर दुष्प्रभाव नहीं पड़े.'
ट्रांसफर आदेशों के यू-टर्न पर दिया जवाब
वहीं बार-बार आदेशों पर यू-टर्न लेने के सवाल पर मंत्री दिलावर ने कहा कि ट्रांसफर को लेकर पॉलिसी बन रही है. एक्सपर्ट लगे हुए हैं. जो तथ्य सामने आए हैं, वह मंत्रिमंडल में रखे हैं, और उसके बाद फाइनल होगा. इसी के चलते कहीं ना कहीं कमी रह जाती है, उस कमी को दूर कर लिया जाएगा और जल्द ही आदेश होंगे. हम ऐसा तो नहीं करते ₹5 खा लेते हैं, 2 करोड़ खा लेते हैं, और फिर ट्रांसफर करते हैं. वहीं गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज करते हुए कहा कि मैं ऐसे लोग जो प्रदेश को लूट कर खा गए हैं और जनता के साथ जिन्होंने जातियां की हैं, बलात्कारी को सहयोग दिया है, आतंकवादियों को सम्मान बोलते हैं. ऐसे लोगों पर क्या बात करना ऐसे लोग निकृष्ट लोग होते हैं.
ये भी पढ़ें:- "शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस्तीफा दें", टीकाराम जूली बोले-भारतीय संस्कृति को किया शर्मसार