Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव ने जारी चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने बांसवाड़ा जिले की गढ़ी विधानसभा सीट पर एक अप्रत्याशित निर्णय करते हुए पूर्व विधायक और वर्तमान में गढ़ी प्रधान कांता भील का टिकट काटकर नए चेहरे रूप में शंकरलाल चरपोटा को मौका दिया है. यह सीट कांग्रेस लगातार पिछले दो चुनावों से हार रही थी.
ऐसे में अब जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो चुकी है. गढ़ी में कांग्रेस के शंकरलाल चरपोटा का सीधा मुकाबला अब भाजपा के कैलाशचंद्र मीणा से होगा. साल 2008 के परिसीमन के बाद बनी गढ़ी विधानसभा में तीन बार से लगातार कांता भील को ही कांग्रेस ने टिकट दिया था. लेकिन उन्हें पिछली दो बार से हार का सामना करना पड़ रहा था.
वहीं, कांग्रेस ने इस बार 60 वर्षीय और 8वीं पास राशन कोटेदार शंकरलाल चरपोटा को मौक़ा दिया है. 15 साल तक राशन डीलर संघ के अध्यक्ष भी रहे चरपोटा साल 1995 में कांग्रेस की टिकट पर पंचायत समिति सदस्य बने थे. साल 2000 से 2005 तक पढेड़ी के सरपंच रहे और 2005 से 2010 तक कांग्रेस के गढ़ी के प्रधान रहे.
इसे भी पढ़े :-विधानसभा टिकट मांगने से नाराज पूर्व कांग्रेस विधायक ने कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल