
बांसवाड़ा: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर है. बांसवाड़ा में कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा के दावेदारों के आवेदन मांगे जा रहे हैं. इसी सिलसिले में बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता महिपाल कटारा भी आवेदन देने पहुंचे. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता महिपाल की टिकट दावेदारी के आवेदन को देख पूर्व कांग्रेस विधायक कांता भील ऐसी भड़की कि उन्होंने कई लोगों की मौजूदगी में ही कटारा को झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया.
पूर्व कांग्रेस विधायक ने पदाधिकारियों के बीच ही महिपाल कटारा की दावेदारी से नाराज होकर थप्पड़ जड़ दिया, थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से इस बार आधे दर्जन उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है. कांग्रेस की पूर्व विधायक कांता भील साल 2008 में विधानसभा से चुनाव जीती थीं. पिछले दो बार चुनाव हारने के बाद 2018 में भी कांता भील को गुटबाजी के चलते हार का सामना करना पड़ा था.