Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि यह योजना लाकर देश की रक्षा करने के लाखों युवाओं के सपने तोड़ दिए गए हैं. राहुल गांधी धौलपुर के राजाखेड़ा में एक चुनाव रैली में यह बात कही.
इस दौरान उन्होंने संसद में केंद्र सरकार से जाति जनगणना कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि जिस दिन उन्होंने संसद में यह बात कही, उस दिन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण बदल गए.' उन्होंने आगे कहा 'पहले मोदी कहते थे कि वह ओबीसी हैं, लेकिन जब मैंने ओबीसी की आबादी का सवाल उठाया, तो उनके जवाब बदल गए.
राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी कहते हैं कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है. आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी वोट लेने के लिए नरेन्द्र मोदी ओबीसी हो गए, मगर जब ओबीसी को भागीदारी देने का सवाल आया, उनकी आबादी पता लगाने की बात आयई, तो वो कहते हैं कि देश में ओबीसी हैं ही नहीं, दलित हैं ही नहीं, आदिवासी हैं ही नहीं, सामान्य वर्ग है ही नहीं, सिर्फ एक जाति है और वह है गरीब.'
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का भरतपुर दौरा आज, संभाग की 19 सीटों को साधने का करेंगे प्रयास