Rajasthan Election 2023: चुनावी रैली में गृहमंत्री शाह का ऐलान, सरकार बनते ही भाजपा सरकार मुफ्त में करवाएगी रामलला के दर्शन

गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि, 'गहलोत कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बन रही है और पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा.'

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
फाइल फोटो- अमित शाह, गृहमंत्री

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनावी प्रचार अब अंतिम चरण पर है. प्रदेश के पाली जिले के जैतारण में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह व छत्तीसगढ़ के भाजपा संगठन प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी प्रत्याशी अविनाश गहलोत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया, पाली के जैतारण में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जैतारण में विधायक गहलोत को जीताना है और मुख्यमंत्री गहलोत को हराना है. इस बार राजस्थान में तीन दीवाली मनाई जाएगी, एक आप सबने मना ली, दूसरी दीवाली सरकार बनाकर व तीसरी दीवाली 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मनानी है.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस 70 साल से राम मंदिर को अटका रही थी, लेकिन मोदी जी ने 2019 में राम मंदिर का शिलान्यास किया, कमल फूल की सरकार बना दो भाजपा राजस्थान सरकार मुफ्त में अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाएगी, कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है, जबकि बीजेपी ने भारतीय संस्कृति का सम्मान करने का काम किया.

Advertisement
अशोक गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, लाल पगड़ी देख कर गहलोत चीढ़ जाते हैं क्योंकि उन्हें लाल डायरी याद आ जाती है. गहलोत कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बन रही है और पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा.

अमित शाह

गृहमंत्री

अशोक गहलोत ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं के साथ छल करने का कार्य किया है. प्रदेश में पांच साल में जितने पेपर लीक हुए ये किसी भी देश मे नही होता, कांग्रेस वाले अपने पट्ठो को नोकरी देने के लिए पेपर लीक करवाते हैं. प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती पेपर, एसआई भर्ती पेपर, चिकित्सा अधिकारी 2021 परीक्षा पेपर, सीएचओ भर्ती 2022 पेपर, लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा पेपर, जेईएन सिविल डिग्री पेपर, आरईईटी पेपर, वनरक्षक भर्ती 2020 पेपर, बिजली विभाग तकनीकी हेल्पर पेपर लीक हुआ है.

Advertisement
गहलोत साहब प्रदेश में मेरी 21वीं सभा है, मैं आपको बताने आया हूं कि जनता ने अब आपका पेपर लीक कर दिया है, तीन दिसम्बर को कांग्रेस जा रही है और भाजपा आ रही है- अमित शाह

कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार भारत की राजनीति के राहु और केतु है. भारत के भविष्य पर जीतने भी ग्रहण आए ये गांधी परिवार व कांग्रेस के कारण ही आए है, राहुल बाबा ने संसद में धारा 370 का विरोध किया, गहलोत सरकार वोट बैंक के लिए आए दिन दंगे हो रहे हैं. कन्हैयालाल तेली को दिन दहाड़े चाकू गोद कर गला काट देते हैं, चितौड़गढ़ में रतन सोनी की हत्या होती है वाल्मीकि कृष्ण की हत्या होती है.

Advertisement

2020 में डूंगरपुर हिंसा, 2021 में बारा व जालावाड़ में 2022 में करौली व जोधपुर के साथ छबड़ा, भीलवाड़ा, नोहड़, मेवात, मालपुर ओर जयपुर में दंगे हुए फिर भी गहलोत सरकार चुप रही.  राम नवमी के त्यौहार पर गहलोत सरकार ने प्रतिबंध लगाया और सालासर में राम दरबार पर बुलडोजर चलवाने का काम किया, एक बार मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बना दो सभी दंगाई राजस्थान छोर्ड कर भाग जायेंगे.

गौरतलब है राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा के चुनाव होने हैं और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें- 'गरीब परिवार से निकले व्यक्ति को गाली देना कांग्रेस की पहचान', राहुल गांधी के विवादित बयान पर भाजपा का पलटवार

Topics mentioned in this article