
BJP vs Congress: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं. चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही है नेताओं के सियासी हमले और भी बढ़ते जा रहे है. मंगलवार को जालौर जिले में कांग्रेस की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की विवादित टिप्पणी के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश के देवरिया से विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने जोधपुर में पलटवार किया है.
जालौर की चुनावी सभा में राहुल के इस बयान की निंदा करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जब-जब भी चुनाव हारते हैं या उन्हें चुनाव में हार दिखाई देती है तो वे सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने का काम ही करते हैं. वह उनको अपशब्द कहते हैं और उन पर व्यक्तिगत टिप्पणियां भी करते हैं आज कांग्रेस राजस्थान के साथ ही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का चुनाव भी हार रही है, तो जाहिर है की वो प्रधानमंत्री को गाली देंगे.'
'मोदी जी के आने से कांग्रेस को तकलीफ'
त्रिपाठी ने कहा कि 'एक गरीब कमजोर परिवार से निकले हुए व्यक्ति को गाली देना कांग्रेस की पहचान बन चुकी और निश्चित रूप से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत होगी, जिसका कारण है 2014 से पहले पूरा गांधी परिवार राज परिवार की तरह रहता था, धड़धड़ाते हुए एयरपोर्ट के भीतर घुसते थे, 2G व 3G वाले उनके दामाद जी भी उनके साथ भीतर जाते थे. 2014 में मोदी जी के आने से गांधी परिवार की दुकान बंद हो गई.'
'गहलोत की किसी गारंटी पर भरोसा नहीं'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 'राहुल गांधी खुद अमेठी से चुनाव हार गए उनकी बहन प्रियंका गांधी ने जहां-जहां पर कांग्रेस का प्रचार किया, वहां-वहां पर कांग्रेस के कैंडिडेट चुनाव हार गए. कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया तो निश्चित तौर पर पीएम मोदी ने उनके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल खड़े की है.
गहलोत ने राजस्थान को बर्बाद और तबाह किया
उन्होंने कहा, आजादी के सात दशक बाद तक माता-बहनों को शौचालय नहीं मिलता था, यहां तक की राशन तक भी नहीं मिलता था. सभी को विश्वास है कि अगर राजस्थान को कोई आगे ले जा सकता है तो मोदीजी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ले जाएगी, बाकी राजस्थान में गहलोत सरकार ने जिस प्रकार से राजस्थान को बर्बाद और तबाह किया है, अब उनकी किसी भी गारंटी पर किसी का कोई भरोसा नहीं रहा.'
'हार के डर से निकल रही अभद्र भाषा'
प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ रहा है और जिस प्रकार से भाजपा को जन समर्थन मिल रहा है, इस पर अन्य विपक्षी नेताओं के ऊल-जुलूल बयान तो निकलेंगे ही, लेकिन जनता भाजपा के साथ में खड़ी है.'
प्रियंका गांधी ने जहां प्रचार किया वहां कांग्रेस हारी
वहीं, प्रियंका गांधी के चुनावी रैलियां पर तंज कसते हुए त्रिपाठी ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बहुत सारी रैलियां की थी, जिस-जिस सीट पर उन्होंने प्रचार किया वहां कांग्रेस बुरी तरह हारी तो हम राजस्थान में भी देख रहे हैं प्रियंका की रैली में सीटें खाली है, लोगों में कोई उत्साह नहीं है और लोगों को भी पता है कि इस परिवार ने केवल लूटा है.
राजस्थान में हार रहे हैं, इसलिए अपशब्द बोल रहे हैं
उन्होंनें कहा, जब भारत और चीन के सैनिक आपस में लड़ते हैं तब कांग्रेसी नेता देश के सैनिकों का अपमान करते हैं. जब-जब कोई ऐसी स्थिति आती है तो यह देश से सवाल पूछते है और प्रधानमंत्री जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और जब जब यह हारते हैं उनकी अभद्रता और बढ़ती जाती है. राजस्थान में यह हार रहे हैं इसी कारण यह इस प्रकार से अपशब्द बोल रहे हैं.