Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में आज का दिन कांग्रेस और बीजेपी समेत विभिन्न दलों को रैलियों और घोषणाओ का है. कांग्रेस ने आज राजस्थान के लिए घोषणा पत्र जारा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधान जयपुर में 4 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री ने सोमवार को बीकानेर में 4 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ भी राजस्थान में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे
LIVE UPDATES:
राजस्थान में लगातार दो जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में रोड शो कर रहे हैं. चार किलोमीटर लंबे इस रोड शो को प्रधानमंत्री मोदी जयपुर के विधानसभा सीटों पर खड़े बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में निकाल रहे हैं. कार पर सवार होकर प्रधानमंत्री मोदी जहां-जहां से निकले उनके देखने के लिए उमड़ी समर्थकों की भीड़ उनका स्वागत कर रही है.वहीं, प्रधानमंत्री मोदी भी हाथ हिलाकर कर उनका अभिवादन कर रहे हैं.
नीमकाथाना विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा में कांग्रेस और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा ऐलान किया कि कोराना लॉकडाउन में गरीबी रेखा से नीचे की आबादी के लिए शुरू की गई मुफ्त राशन योजना 2029 तक चलेगी.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को सीकर के धोद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि जहां कांग्रेस रहेगी, वहां भ्रष्टाचार रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया, जहां-जहां कांग्रेस रहेगी, वहां-वहां भ्रष्टाचार रहेगा, जहां-जहां कांग्रेस रहेगी, वहां लूट होगी, जहां कांग्रेस होगी, वहां घोटाला, घपला, अत्याचार, व्यभिचार, छलावा और धोखा होगा और जहां भाजपा का कमल होगा वहां विकास, तरक्की होगी और देश प्रदेश आगे बढ़ेगा.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जारी घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं ही करती है, जो कभी पूरी नहीं हुई, उन्होंने कहा, कांग्रेस घोषणाओं के नाम पर राजस्थान में सिर्फ लूट की, किसानों व युवाओ के साथ धोखा किया. उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता जानती है कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है. इस बार राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के दो करोड़ महिला वोटरों को साधते हुए कहा कि महिला सुरक्षा और हर माता कल्याण बीजेपी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर के बाद जन हित में समीक्षा की जाएगी और फैसला लिया जाएगा.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में त्यौहार दंगाईयों की भेंट चढ़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे दिवाली में घरों की सफाई बारीकी से करते हैं, उसी तरह चुनाव में कांग्रेस की मिलकर सफाई करनी है.
राजस्थान में महिला सुरक्षा की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में बलात्कार के मामलों में वृद्धि उदाहरण है कि कांग्रेस सरकार महिला अपराधों के खिलाफ कितनी सक्षम है. कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सब कुछ बेलगाम है,
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान सरकार से जनता त्रस्त है, लेकिन कांग्रेस नेता मस्त हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद कांग्रेस की सबसे बड़ी बुराई है.
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अंता में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया.संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरासिंह शेखावत को श्रद्धांजलि दी.अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अंता ने राजस्थान को दो दो मुख्यमंत्री दिए हैं. वहीं, कांग्रेस सरकार हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में इस बार लाल डायरी और उसके पन्नों की सबसे अधिक चर्चा है'.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी घोषणा पत्र को कांग्रेस जन घोषणा पत्र 2 नाम दिया है. जारी घोषणा पत्र ने सभी वर्ग को टारगेट करने का प्रयास किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसान कल्याण, रोजगार सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया है और इनमें युवा, महिला, किसानों और श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बयान में कहा कि वो अपनी माता को 75 साल पहले खो चुके है, जिसमें उनके चाचा सब की जलकर मौत हो गई थी. भाजपा के नेता मुझ पर हमले करते हैं, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से किसी पर कोई बयान नहीं देता
कांग्रेस का घोषणा पत्र लॉन्च करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं पूरे देश भर में सामाजिक सुरक्षा दी जाए. उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास दर में राजस्थान उत्तर भारत में नंबर वन है.
कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद अपने संबोधन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम वही वादे करते हैं जो हम पूरा कर सकें. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो के वादों को पूरा करने का काम अगर किसी सरकार ने किया तो वह सिर्फ राजस्थान की कांग्रेस सरकार है
कांग्रेस पार्टी ने राजजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसान कल्याण, रोजगार सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित रहा. इस घोषणापत्र में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं. इसमें युवा, महिला, किसानों और श्रमिकों, गिग वर्कर्स के लिए कानूनों, नीतियों और स्कीमों का ऐलान किया.