Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में कल लगेगा बीजेपी के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा, लगेगा बड़े नेताओं का महाकुंभ

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा 21 नवंबर को सीकर में होंगे. भाजपा नेता सीकर, धोद और दांतारामगढ़ में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित करेंंगे

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
सीकर:

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच रहा है. भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार भी परवान चढ़ चुका है. अगले दो दिन सीकर जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, वसुंधरा राजे सहित प्रदेश स्तरीय दिग्गज नेता विभिन्न विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने पहुंचेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा 21 नवंबर को सीकर में होंगे. भाजपा नेता सीकर, धोद और दांतारामगढ़ में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित करेंंगे

रिपोर्ट के मुताबिक कल यानी मंगलवार 21 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सीकर जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी रतन जलधारी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी. तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल धोद विधानसभा और फतेहपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके अगले दिन बुधवार यानी 22 नवंबर को दांतारामगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री गृहमंत्री अमित शाह के नीमकाथाना में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित आमसभा में भाग लेने की संभावना भी जताई जा रही है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मंगलवार को श्रीमाधोपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में शिरकत करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय प्रदेश स्तरीय नेताओं की जनसभा को लेकर सीकर, धोद, फतेहपुर, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर और दांतारामगढ़ में जनसभा की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसकी तैयारी को लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

सीकर से भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है. उन्होंने राजस्थान की हॉट सीट माने जाने वाली सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट पर भी जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा की विधानसभा की पंचायत समिति के कई सरपंच और पंचायत समिति सदस्यों ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है.

Advertisement

इसे भी पढ़े: Rahul Gandhi Rajasthan Visit: राहुल गांधी आज बूंदी-सीकर में करेंगे चुनावी शंखनाद, डोटासरा भी रहेंगे मौजूद