Rajasthan: फलोदी एयरबेस में आपात स्थिति की तैयारी, भारत-पाक तनाव के बीच प्रशासन सतर्क

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए फलोदी प्रशासन ने स्थानीय एयरबेस की सुरक्षा बढ़ाने के साथ अस्पतालों, आश्रय स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं को तैयार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय सेना का एयर बेस.

Rajasthan News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान के फलोदी प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं.

स्थानीय एयरबेस के आसपास सुरक्षा और तैयारियों को मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं. जिला कलेक्टर हरजी लाल अटल ने लोगों से शांति बनाए रखने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

अस्पतालों में 450 बेड आरक्षित 

फलोदी के 26 अस्पतालों में 450 बेड आपात स्थिति के लिए आरक्षित किए गए हैं. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ आईसीयू, एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी पूरी की गई है. अस्पतालों को बिजली, पानी और ईंधन की निर्बाध आपूर्ति के लिए जनरेटर तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं.

दुकानें और होटल रात 10 बजे तक बंद

प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर रात 10 बजे के बाद सभी दुकानों और होटलों को बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें तुरंत ड्यूटी पर वापस बुलाया गया है. 

Advertisement

आपातकालीन आश्रय स्थल तैयार

फलोदी और बाप क्षेत्र में 25 इमारतों के साथ-साथ इंदिरा गांधी नहर परियोजना परिसर में कई इमारतों को आपातकालीन आश्रय स्थल के रूप में तैयार किया गया है. इन स्थानों पर लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

जनता से सहयोग की अपील

जिला कलेक्टर ने कहा, "हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है. सभी से अनुशासन बनाए रखने और प्रशासन का साथ देने का अनुरोध है." प्रशासन की यह सतर्कता और तैयारियां फलोदी में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने जैसलमेर को निशाना बनाने की कोशिश की, भारत के एयर डिफेंस ने हमले को किया नाकाम