Rajasthan: कर्मचारी महासंघ कर रही बड़े आंदोलन की तैयारी, मांगो की अनदेखी को लेकर सरकार से नाराजगी

कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार की तरफ से लंबित मांगो की अनदेखी हो रही है और कर्मचारियों में इससे नाराजगी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष

Rajasthan News: राजस्थान में अलग-अलग समूह सरकार से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. जहां युवा वर्ग हाल में रोजगार और SI भर्ती को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे. तो वहीं कुछ जिलों में किसान अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं अब राजस्तान के कर्मचारी सरकार से नाराज दिख रहे हैं और बड़े आंदोलन की तैयारी में लग गए हैं. बताया जा रहा है कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति नहीं होने और कर्मचारियों की मांगो पर ध्यान नहीं दिए जाने के चलते अब कर्मचारी संगठन भी आंदोलन की राह पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं.  

इसी कड़ी में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ 24 सितंबर को शहीद स्मारक पर धरना देकर आंदोलन की शुरुआत कर रहा है.

अनदेखी से कर्मचारी नाराज

कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार की तरफ से लंबित मांगो की अनदेखी हो रही है और कर्मचारियों में इससे नाराजगी है. गजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार को सत्ता में आए लगभग पौने दो साल हो चुके हैं, लेकिन  कर्मचारियों की  वाजिब मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं है.

रिव्यू और रिस्ट्रक्चरिंग का काम अब तक नहीं शुरू

राठौड़ ने कहा कि इस साल के बजट भाषण में कर्मचारियों के लिए कई घोषणाएं की थी, लेकिन उन घोषणाओं की क्रियान्वित नहीं हुई. उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को प्रमोशन में 2 साल की छूट दिए जाने के साथ ही मंत्रालय कर्मचारी, जेल प्रहरी, प्रबोधक जैसे कैडर का रिव्यू किया जाना था साथ ही उसकी रिस्ट्रक्चरिंग की जानी थी. लेकिन सरकार ने इस पर अभी कोई काम शुरू नहीं किया है. राठौड़ ने कहा कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर्मचारी 24 सितंबर को शहीद स्मारक पर धरना देंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: चूरू में दलित युवक को मंदिर में प्रवेश करने से रोका, विरोध किया मारे लाठी-डंडे