
Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में भानीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के साडासर गांव में दलित समाज के युवकों को ठाकुरजी के मंदिर में जाने से रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर भानीपुरा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है. आक्रोशित लोगों ने इस सम्बंध में भानीपुरा थाना के सामने धरना देकर प्रदर्शन भी किया.
भानीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय कानाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि रविवार को गांव की गौशाला में भागवत कथा के समापन के बाद शाम करीब 6.30 बजे ग्रामीण लोग कथावाचक के साथ शोभायात्रा निकालकर ठाकुरजी मंदिर पहुंचे. कानाराम के अनुसार संदीप, मुकेश, विष्णु और कालूराम के साथ मंदिर में दर्शन करने जा रहा था.
जातिगत टिप्पणी की, मन्दिर के अंदर जाने से रोका
तभी गांव के सुरजदास स्वामी, शंकरलाल, हिम्मत कुमार व अनिल ने जातिगत टिप्पणी करते हुए उन्हें मन्दिर के अंदर जाने से रोक दिया. कानाराम ने विरोध जताया तो आरोपियों ने थप्पड़ और मुक्कों से उसकी पिटाई की.
शंकरलाल ने डंडा उठाकर उसके हाथ पर वार किया, जिससे वह गिर पड़ा. भीड़ जमा होने के बाद भी वह गाली-गलौज करते रहे और धमकी दी कि किसी दलित को मंदिर में नहीं घुसने देंगे. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- सीएम को पेन ड्राइव में मेरा वीडियो देखना चाहिए... वसुंधरा होती तो मजा आता, गहलोत ने दी भजनलाल को सलाह