राजस्थान EO-RO पेपर लीक केस: SOG की बड़ी कार्रवाई 3 आरोपी अरेस्ट, अब तक कुल 23 की हो चुकी गिरफ्तारी

राजस्थान में EO-RO पेपर लीक मामले में SOG ने कार्रवाई करते हुए 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में कुल 23 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

EO-RO Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राजस्व अधिकारी (RO) और अधिशाषी अधिकारी (EO) पेपर लीक केस को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए SOG ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान दीपक प्रजापत, रामप्रकाश और विकेश कुमार के रुप में की गई है. इस मामले में आरोपी दीपक ने ब्लूटूथ से नकल पास कर परीक्षा दी थी.  SOG ने अबतक इस मामले में कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से एसओजी की टीम पूछताछ कर रही है. इस गिरोह के सरगना पौरव कालेर और तुलछाराम हैं. आरोपी कई अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कराई गई है.

2023 में आयोजित करवाई गई थी परीक्षा

बता दें कि RPSC द्वारा 14 मई (2023) को RO सेकेड ग्रेड और EO चतुर्थ लेवल भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन हुआ था. अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में आयोजित हुई इस परीक्षा में लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित 111 अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. इस दौरान RPSC अधिकारियों ने पात्रता जांच शुरू की. इस दौरान अभ्यर्थियों के डाक्युमेंट और काउंसिलिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर शक हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान EO-RO पेपर लीक केस: SOG की बड़ी कार्रवाई 3 आरोपी अरेस्ट, अब तक कुल 23 की हो चुकी गिरफ्तारी

Advertisement

राजस्थान में महिला से दिनदहारे लूट का वीडियो हो रहा वायरल, चेन छिनने के दौरान बदमाशों से भिड़ गई महिला

Advertisement

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में होंगे इन 5 मुद्दों पर चर्चा, नए जिले और SI भर्ती रद्द करने के फैसले पर क्या बोले जोगाराम पटेल

Topics mentioned in this article