EO-RO Paper Leak Case: राजस्थान में पेपर लीक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राजस्व अधिकारी (RO) और अधिशाषी अधिकारी (EO) पेपर लीक केस को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए SOG ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान दीपक प्रजापत, रामप्रकाश और विकेश कुमार के रुप में की गई है. इस मामले में आरोपी दीपक ने ब्लूटूथ से नकल पास कर परीक्षा दी थी. SOG ने अबतक इस मामले में कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से एसओजी की टीम पूछताछ कर रही है. इस गिरोह के सरगना पौरव कालेर और तुलछाराम हैं. आरोपी कई अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कराई गई है.
2023 में आयोजित करवाई गई थी परीक्षा
बता दें कि RPSC द्वारा 14 मई (2023) को RO सेकेड ग्रेड और EO चतुर्थ लेवल भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन हुआ था. अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में आयोजित हुई इस परीक्षा में लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित 111 अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. इस दौरान RPSC अधिकारियों ने पात्रता जांच शुरू की. इस दौरान अभ्यर्थियों के डाक्युमेंट और काउंसिलिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर शक हुआ था.
ये भी पढ़ें- राजस्थान EO-RO पेपर लीक केस: SOG की बड़ी कार्रवाई 3 आरोपी अरेस्ट, अब तक कुल 23 की हो चुकी गिरफ्तारी