राजस्थान: गेंहू की कटाई के वक्त थ्रेसर में गिरा किसान, टुकड़ों में निकला शरीर, एक रुमाल बना मौत की वजह

Rajasthan News: सवाई माधोपुर से एक दर्दनाक घटना समाने आई है. जिसने हर किसी की रूह को कंपा दिया है. मामला मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के बाढ़ बरियारा गांव की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थ्रेसर में गिरा किसान
NDTV

Sawai Madohpur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक दर्दनाक और रूह कंपा देने वालाी घटना समाने आई है. जिसे देखकर हर कोई अपने होश खो बैठा है. यह घटना जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के बाढ़ बरियारा गांव की है.जहां फसल काटते समय थ्रेसर मशीन में गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. 

 गेहूं की कटाई करवा रहा था किसान

मृतक 45 वर्षीय किसान घनश्याम बाढ़ बरियारा का रहने वाला है. मृतक अपने ही गांव के भरतलाल मीना के खेत पर थ्रेसर से गेहूं की कटाई करवा रहा था. इस दौरान उसके सिर पर बंधा रुमाल अचानक थ्रेसर मशीन में फंस गया. जिसके कारण घनश्याम अपना संतुलन खो बैठा और वह थ्रेसर मशीन के अंदर चला गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

थ्रेसर मशीन में फंसे क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला 

घटना की सूचना मिलते ही बरियारा गांव में कोहराम मच गया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मलारना डूंगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. और कड़ी मशक्कत के बाद थ्रेसर मशीन के अंदर फंसे मृतक के क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला. शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए मलारना चोड़ सीएचसी ले जाया गया.

पत्नी की पहले ही हो चुकी है मृत्यु 

हादसे को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि हादसे में 45 वर्षीय किसान घनश्याम वैष्णव की मौत हो गई है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आगे जानकारी देते हुए थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक की एक बेटी थी जिसकी शादी हो चुकी है. कुछ समय पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. फिलहाल वह अपने परिवार में अकेला था और मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पेयजल की समस्या को देखते हुए सरकार ने दी सौगात, इस गांव में पहली बार बनेगा सोलर ट्यूबवेल

Topics mentioned in this article