
Jhunjhunu News: राजस्थान में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. सरकार और प्रशासन ने पानी की किल्लत न हो इसके लिए कमर कस ली है. इसी सिलसिले में हर जिले के बारे में लगातार अपडेट लिया जा रहा है. इसी के तहत झुंझुनूं में गर्मियों में पानी की समस्या न हो, इसके लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
पिलानी में बनेंगे सोलर संचालित ट्यूबवेल
सरकार ने डीएमएफटी फंड ( DMFT Fund) से 22 करोड़ 46 लाख 38 हजार रुपए के 263 कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है. इसमें पिलानी विधानसभा को बड़ी सौगात मिली है. दरअसल, जिले के कुछ इलाकों में सोलर संचालित ट्यूबवेल बनाए जाएंगे. जिससे बिजली कनेक्शन का झंझट नहीं रहेगा और बिजली बिल से भी राहत मिलेगी.
डीएम रामावतार मीणा ने दी जानकारी
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नए नलकूप, पुराने सूख चुके नलकूपों के स्थान पर नए नलकूप, नलकूपों का गहरीकरण, पाइप लाइन, जीएलआर टंकी, बिजली कनेक्शन आदि कार्यों के लिए भी राशि जारी की गई है. कलेक्टर रामावतार मीणा ने इस बारे में जानकारी दी है.
कामों को जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
कलेक्टर रामावतार मीणा ने यह स्वीकृति जारी करते हुए संबंधित कार्यकारी एजेन्सियों पीएचईडी एवं पंचायत समितियों को शीघ्र तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर इन कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
किन इलाकों को मिली कितनी विकास राशि
सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 60 कार्यों की स्वीकृति दी गई है, जिन पर 4.44 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके अलावा खेतड़ी में 44 कार्यों के लिए 5 करोड़ 26 लाख रुपए और मंडावा में 11 कार्यों के लिए सबसे कम 1.36 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. इसके अलावा झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 29 कार्यों के लिए 2 करोड़ 85 लाख रुपए, नवलगढ़ में 45 कार्यों के लिए 2 करोड़ 27 लाख रुपए, पिलानी में 40 कार्यों के लिए 2.84 करोड़ रुपए और उदयपुरवाटी में 34 कार्यों के लिए 3.41 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
पानी की समस्या मिलेगा छुटकारा
पिलानी विधानसभा में सभी काम पंचायत समितियों के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि अन्य जगहों पर पंचायत समिति और पीएचईडी दोनों को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. नवलगढ़ विधानसभा में पाइपलाइन और टंकियों के अलावा बिजली कनेक्शन सहित अन्य काम करवाए जाएंगे. इन 263 स्वीकृतियों के जरिए आने वाले दिनों में जिले में 160 से ज्यादा नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: रणथंभौर में आज से शुरू 'इंटरनेशनल टाइगर वीक ', ऑस्कर नॉमिनेटेड डॉक्यूमेंट्री की होगी विशेष स्क्रीनिंग