Ashok Gehlot News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कृषकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि राजस्थान के किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने 'एक्स' पर आरोप लगाया कि राजस्थान की भाजपा सरकार किसानों को बुवाई के समय बीज नहीं दे पाती, सिंचाई के समय बिजली व पानी नहीं दे पाती और फसल की बेहतर उपज के लिए डीएपी व यूरिया नहीं दे पा रही है.
उन्होंने कहा, “ऐसी निकम्मी और नकारा सरकार से किसान पूरी तरह परेशान हो चुके हैं.”
गहलोत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली दौरों में व्यस्त हैं एवं कृषि मंत्री बिना किसी परिणाम वाली छापेमारी कर सुर्खियां बना रहे हैं जबकि उन्हें बताना चाहिए कि छापेमारी के बाद कितने लोगों पर प्राथमिकी हुई और कितने लाइसेंस निरस्त हुए. उन्होंने कहा कि इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है.
यह भी पढ़ें- अमायरा की मौत के 12 दिन... ठोस कार्रवाई के नाम पर शून्य, माता-पिता ने कहा- नहीं मिला कोई स्पष्ट जवाब
भजनलाल, वसुंधरा, गहलोत, पायलट, बेनीवाल - दिग्गजों की प्रतिष्ठा का टेस्ट है अंता उपचुनाव