राजस्थान में परंपरागत खेती छोड़ किसान क्यों कर रहे फूलों की खेती, कम मेहनत में अधिक कमाई का जानें राज

How To Do Flower Farming: राजस्थान के किसान परंपरागत अनाज की खेती के बजाए अब फूलों की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें कम मेहनत के साथ-साथ अधिक मुनाफा हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फूलों की खेती करती महिला

Rajasthan Flower Farming Benefits: प्रदेशभर में ऐसे कई किसान है जो परम्परागत खेती को छोड़कर तकनीकी खेती या अन्य फसलों के उत्पादन को अपनाया है. यहीं नहीं इससे कई गुना ज्यादा मुनाफा भी कमा रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण उदयपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर हवाला गांव में सामने आया है. यहां किसान पहले गेहूं और सब्जियों का उत्पादन कर रहे थे, लेकिन बार-बार खराब होने से मुनाफा नहीं मिलने पर उन्होंने फूलों की खेती को अपनाया. फूलों की खेती को अपनाने के बाद उनका मुनाफा सब्जियों और गेहूं सहित अन्य फसलों के उत्पादन से ज्यादा हो रहा है.

अनाज की जगह फूलों की खेती से मुनाफा

हवाला गांव के किसान मांगीलाल तेली ने बताया कि पहले गेहूं की खेती करते थे. पास में तालाब होने की वजह से बारिश में नहर से पानी खेतों में आ जाता था, जिससे फसल खराब हो रही थी. साथ ही मुनाफा भी नहीं हो रहा था. करीब 2 साल पहले फूलों की खेती की तरफ मुड़ाव हुआ. 3 रुपये प्रति पौधा लेकर आए और लगाया.

Advertisement

3 महीने में पौधे ने फूल देना शुरू कर दिया, अभी गेंदे के फूलों की खेती कर रहे हैं. अब हर तीन 3 दिन में फूल आ रहे हैं. इससे हफ्ते में 1 क्विंटल फूलों का उत्पादन होता है जो 30 रुपये किलो में जा रहे है.

Advertisement

हर 4 महीने में उगाते हैं अलग-अलग फूल

किसान खूबीलाल लाल तेली हवाला गांव में ही फूलों को खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि काफी पहले गेहूं सहित अन्य सीजनल फसलों की खेती करते थे फिर करीब 10 साल तक गुलाब की खेती की और अब सीजनल फूलों को खेती करते हैं. हर चार महीने में अलग-अलग फूलों को लगाते हैं.

Advertisement

फूलों की खेती में नहीं होता नुकसान

महिला किसान चंद्रकला ने बताया कि फूलों को खेती में सबसे अच्छी और फायदेमंद बात यह है कि इसमें नुकसान नहीं होता है और ना ही केमिकल का छिड़काव करना पड़ता है. सब्जियों का उत्पादन पहले करते थे जिसमें कीड़े लगने की समस्या होती थी, इसमें कीड़े नहीं लगते और कम मेहनत में मुनाफा हो जाता है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था पर CM भजनलाल की बड़ी बैठक, अपराध को रोकने के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Topics mentioned in this article