Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. गांव-कस्बों में पानी भर गया है. फसलों को भारी नुकसान हुआ है और कई लोगों की जान भी चली गई है. वहीं अब इस आपदा को रोकने के लिए प्रदेश के संगठन “फाइट फॉर राइट” के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उडेईया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक अनोखी मांग की गई है. सुनील उडेईया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे जनहित में बारिश रुकवाने की गुहार लगाई है.
CM भजनलाल से की अनोखी मांग
इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री पंडित भजनलाल शर्मा भगवान श्री गिर्राज जी महाराज के परम भक्त हैं और उन्हें अलौकिक कृपा का आशीर्वाद प्राप्त है. ऐसे में वे प्रदेशवासियों की भलाई के लिए भगवान से प्रार्थना करें कि इंद्र देव बारिश को रोक दें.
गांव में बाढ़ और सड़के टूटी हुई
इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि राजस्थान में अब तक आवश्यकता से अधिक वर्षा हो चुकी है. कई इलाकों में अतिवृष्टि से हालात बिगड़ रहे हैं और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है, गांवों और कस्बों में पानी भर गया है और लगातार हो रही बरसात के कारण सामान्य जनजीवन बाधित है. ऐसे में अब जरूरत इस बात की है कि मुख्यमंत्री अपने ईश्वरभक्ति के प्रभाव से प्रदेशवासियों को इस संकट से राहत दिलाएं.
भक्त की आस्था से होगा संभव
सुनील उडेईया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे एक बार पुनः गिर्राज जी महाराज के द्वार पर जाकर विशेष प्रार्थना करें. उनका कहना है कि जब भक्त और आस्था मिलते हैं तो असंभव भी संभव हो जाता है. उन्होंने यह भी लिखा कि जैसे पहले भी महाराज की कृपा से प्रदेश पर सुख-समृद्धि बनी है, वैसे ही इस बार भी बारिश रोकने की प्रार्थना स्वीकार हो सकती है. इस अजब मांग पत्र सोशल मीडिया पर यह पत्र खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Transfer-Posting: IPS अधिकारियों का तबादला, तीन RAS अधिकारियों पर हुई कार्रवाई