Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जाता है. फेक डिग्री, पेपर लीक, ब्लूटूथ से नकल, दस्तावेजों से छेड़छाड़, परीक्षा से पहले रसूखदार अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र मिल जाना और भी कई तरकीबें... बीते दिनों जांच एजेंसियों द्वारा की गई तहकीकात में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सरकार ने EO RO भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था. अभी SI पेपरलीक मामले में भी लगातार कार्रवाई जारी है.
154 अभ्यर्थी अपात्र घोषित
इस बीच मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने भर्ती परीक्षा में धांधली करने वालों पर एक बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने राजस्थान में बीते दिनों संपन्न हुई एक भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले 154 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया है.
फायरमैन भर्ती परीक्षा के 154 कैंडिडेट अपात्र घोषित
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने इस फैसले की जानकारी दी. आलोक राज ने बताया कि फायरमैन भर्ती परीक्षा (RSMSSB AFO- Fireman Bharti) के 154 कैंडिडेट अपात्र घोषित कर दिए गए हैं.
गलत जानकारी, दस्तावेज में कमी के कारण फैसला
बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि अपात्र घोषित किए गए इन अभ्यर्थियों ने गलत जानकारी दी, इनके दस्तावेजों में कमी थी, साथ ही NOC और अन्य कारणों से इन पर एक्शन लिया गया. उन्होंने आगे बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की भी जांच होगी.
बोर्ड के चेयरमैन ने बताया क्यों किया गया अपात्र
आलोक राज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "आज फायरमैन भर्ती के 154 कैंडिडेट्स को NOC, डिटेल्स मिसमैच, यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मांगे गए डॉक्यूमेंट्स में कमी और कुछ अन्य कारणों की वजह से अपात्र घोषित कर दिया गया. जो कैंडिडेट्स पहले सेलेक्ट होकर ज्वाइन कर चुके हैं उनकी भी जांच करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें - SI Paper Leak Case: बाबूलाल कटारा, रामू राम राईका सहित 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश, 50 हजार पन्नों में SOG ने तय किए आरोप