डेस्टिनेशन वेडिंग में लोगों की पहली पसंद बना राजस्थान, सीजन में हो रहा एक हज़ार करोड़ से अधिक कारोबार  

राजस्थान अब घूमने के साथ-साथ डेस्टिनेशन वेडिंग में भी लोगों कि पहली पसंद बन गया है. जहां सेलिब्रिटी से लेकर बड़े-बड़े करोबारी और राजनेता अपनी और अपने बच्चों की शादी करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
राजस्थान अब डेस्टिनेशन वेडिंग में भी लोगों कि पहली पसंद बन गया है.

Rajasthan News: राजस्थान अब सिर्फ पर्यटन का केंद्र नहीं बल्कि देश की सबसे पसंदीदा जगह बन चुका है जहां लोग अपनी शादियां मनाते हैं. यहां के महल राजसी ठाठ दिखाते हैं झीलों के किनारे रोमांटिक माहौल बनाते हैं और रेगिस्तान की शामें खास जादू बिखेरती हैं. इसी वजह से यह राज्य डेस्टिनेशन वेडिंग की राजधानी कहलाने लगा है.

नवंबर से मार्च तक चलने वाले पांच महीनों के व्यस्त मौसम में यहां शादियों से एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होता है. जयपुर उदयपुर जोधपुर पुष्कर रणथंभौर और जैसलमेर जैसे शहर अब भारत के साथ-साथ विदेशी जोड़ों की पहली पसंद हैं. वे यहां शादी को सिर्फ रस्म नहीं बल्कि एक यादगार अनुभव मानते हैं.

प्रवासी और अमीरों की पसंद

देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले राजस्थानी प्रवासी एनआरआई और बड़े उद्योगपति अपने बच्चों की शादियां राजस्थान में करना पसंद करते हैं. हर शादी पर औसतन पचास लाख से दस करोड़ रुपये तक का खर्च होता है और कुछ में इससे भी ज्यादा.

जयपुर उदयपुर जोधपुर और जैसलमेर के तीन से पांच सितारा होटल हमेशा भरे रहते हैं. साधारण होटल में प्रति व्यक्ति ठहरने और खाने का खर्च पांच से सात हजार रुपये है. तीन सितारा होटल में दस से पंद्रह हजार चार सितारा में पच्चीस से चालीस हजार और पांच सितारा में पैंतीस से साठ हजार रुपये तक पहुंच जाता है.

Advertisement

शहरों में शादियों का हिस्सा

विशेषज्ञ बताते हैं कि जयपुर में कुल शादियों का 35 प्रतिशत हिस्सा है जो सबसे ज्यादा है. उदयपुर 25 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है और जोधपुर 15 प्रतिशत के साथ तीसरे पर. पुष्कर कुंभलगढ़ रणथंभौर सामोद और अन्य जगहों का मिलाकर करीब 10 प्रतिशत हिस्सा है.

जयपुर में दिल्ली रोड पर 80 से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट शादियों के लिए बुक हैं. अजमेर रोड पर 15 से ज्यादा सीकर रोड पर 25 से ज्यादा और जेएलएन मार्ग व टोंक रोड पर 10 से ज्यादा जगहों पर शादी के आयोजन चल रहे हैं.

Advertisement

उदयपुर और जोधपुर का जलवा

उदयपुर में आने वाले दो महीनों में करीब पचास डेस्टिनेशन शादियां होने वाली हैं. ताज लेक पैलेस ओबेरॉय उदयविलास लीला पैलेस जग मंदिर पैलेस रैफल्स और लक्ष्मी विलास पैलेस जैसे लग्जरी जगहें पूरी तरह बुक हैं. जोधपुर में मेहरानगढ़ उम्मेद भवन पैलेस और बालसमंद लेक पैलेस में इस मौसम में पचास से साठ शादियां होंगी जिनसे पच्चीस करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है.

यहां प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास लिज हर्ले और अरुण नायर साथ ही शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी जैसी मशहूर शादियां हो चुकी हैं. इसके अलावा खाटू श्यामजी नाथद्वारा पुष्कर रणकपुर सालासर ओसियां और सामोद जैसे धार्मिक स्थल अब शादी के नए केंद्र बन रहे हैं. कई परिवार फेरों के बाद सीधे मंदिर दर्शन करना पसंद करते हैं. 

Advertisement

सेलिब्रिटी शादियों का ट्रेंड

हाल ही में पुष्पा फिल्म की रश्मिका मंधाना और विजय देवरकोंडा ने उदयपुर को अपनी राजसी शादी के लिए चुना. इससे पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हार्दिक पंड्या और नताशा ईशा अंबानी और आनंद पीरामल रवीना टंडन और अनिल थडानी जैसी बड़ी हस्तियों की शादियां राजस्थान में हुईं.

इस ट्रेंड से छोटे होटल रिसॉर्ट और वेन्यू को भी लगातार बुकिंग मिल रही है. हर महीने बाहर से आने वाली शादियों से डेढ़ सौ से दो सौ करोड़ रुपये का कारोबार होता है. होटल सजावट कैटरिंग फूल मनोरंजन और यात्रा क्षेत्र को सीधा फायदा मिलता है. 

पांच लाख से एक करोड़ तक बारात में खर्च

बड़ा व्यापारिक मॉडलइवेंट प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं पर पांच लाख से एक करोड़ रुपये तक खर्च होता है जिसमें हाथी घोड़े ऊंट बारात का स्वागत रोशनी लॉजिस्टिक्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं.

कुल मिलाकर राजस्थान की राजसी परंपरा सांस्कृतिक धरोहर और झीलों महलों की सुंदरता अब एक बड़ा व्यापार बन चुकी है. यहां की मेहमाननवाजी और अनोखी जगहें इसे दुनिया की डेस्टिनेशन वेडिंग राजधानी बना रही हैं.

यह भी पढ़ें- जैसलमेर बना डेस्टिनेशन वेडिंग का नया 'ताज महल', थार के रेगिस्तान में रचे जा रहे हैं 100 करोड़ के सपने