Jyoti Mirdha News: खींवसर के विधायक रेवंत राम डांगा के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भेजे गए 'शिकायती' पत्र के लीक होने के बाद भाजपा के अंदर जैसे खलबली मची हुई है. पत्र के लीक होने के बाद नागौर लकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा ने कहा था कि यह बेहद गंभीर विषय है. उन्होंने दवा किया था कि किसने यह पत्र लीक किया है उसका पता चल गया है, वो पार्टी का ही व्यक्ति है. अब स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने इशारों-इशारों में ज्योति मिर्धा पर निशाना साधा है.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर लोहावट से विधायक हैं. लेकिन उनका क्षेत्र खींवसर ही है. धनंजय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''"नव आगमन, नई उड़ान, पहले समझो, फिर करो गुमान. एक क्षेत्रीय नेत्री को बस यही संदेश, अनुशासन ही संगठन का विशेष आदेश!" संदेश गिराने से पहले सोच लेना, गिरा तो मसला बनकर खड़ा हो जाऊंगा.. अभी तो चल रहा हूं अकेला, रोकोगे तो काफिला बन जाऊंगा.
सियासत के जानकार मानते हैं कि यह ट्वीट ज्योति मिर्धा के लिए किया गया है. ज्योति मिर्धा राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में आई थीं. हालांकि धनंजय सिंह ने अपने ट्वीट में ज्योति मिर्धा का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा मिर्धा की तरफ ही है.
''अफसोस है, पार्टी के व्यक्ति ने ही सार्वजनिक किया''
शुक्रवार को ज्योति मिर्धा ने कहा था, ''अफसोस है कि विधायक रेवंतराम डांगा के सीएम को लिखे गए गोपनीय पत्र को भाजपा के ही व्यक्ति ने सार्वजनिक कर दिया. पार्टी पदाधिकारियों ने इस घटनाक्रम पर संज्ञान लिया है. जल्द ही इस पर एक्शन लिया जा सकता है. उन्होंने कहा था, एक विधायक मुख्यमंत्री से अपनी बात बंद लिफाफे में पेश करता है.
ये उसका अधिकार है. जिसने उस बंद लिफाफे को लीक किया, उसके बारे में सूचना मिल गई है. जिस व्यक्ति ने पत्र लीक किया, अफसोस है कि उसका कनेक्शन भी हमारी पार्टी में ही निकलकर आया है.''
यह भी पढ़ें - राजस्थान में गर्मी दिखा रही तेवर, बाड़मेर में तापमान पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस के पार, IMD ने जारी किया अनुमान