विज्ञापन

राजस्थान में गर्मी दिखा रही तेवर, बाड़मेर में तापमान पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस के पार, IMD ने जारी किया अनुमान 

Rajasthan News: राजस्थान के तापमान बढ़ रहा है. दिन में तेज़ धूप में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ख़ास तौर से पश्चिमी राजस्थान में तापमान में तेज़ी आई है.

राजस्थान में गर्मी दिखा रही तेवर, बाड़मेर में तापमान पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस के पार, IMD ने जारी किया अनुमान 
मार्च महीने में ही राजस्थान के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Temperature In Rajasthan: जैसे -जैसे मार्च का महीना बीत रहा है, वैसे - वैसे राजस्थान के गर्मी अपने तेवर दिखाना शुरू कर रही है. रजस्थान के कई इलाक़ों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. हालांकि, एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 25-27 मार्च को पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 Kmph चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.

अगले 48 घंटों में बदलाव की संभावना नहीं  

इसके अलावा राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान बारां में 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, आज राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 15 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गया.

मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 48 घंटो के दौरान तापमान में कोई ख़ास बदलाव नहीं आने वाला है. इससे पहले रविवार को दिन में अधिक तापमान बाड़मेर में ही 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा, जयपुर में रविवार को दिनभर आसमान साफ रहा.

इससे दिन में अधिकतम तापमान बढ़कर 35.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके साथ ही डूंगरपुर में 37.9, जैसलमेर में तापमान 39.8, चित्तौड़गढ़ में 37.9, जोधपुर में 38.1, कोटा में 36.1 डिग्री सेल्सियस नागौर में 36.3, सिरोही में 36.8, चित्तौड़गढ़ में 37.9 और कोटा में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें - नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को स्पीकर ने सवाल करने रोका, राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close