Rajasthan: खतरे के निशान पर बह रही है चंबल नदी, पार्वती बांध के भी 4 गेट खुले; कई गांवों का संपर्क टूटा

Rajasthan Rain: बीते दो दिनों में बूंदी के नैनवा, कोटा के डिगोड़ और बारां जिले के अन्ता समेत कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Flood in Rajasthan: राजस्थान में बारिश ने तबाही मचा दी है. भारी बरसात के चलते चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर चल रही है और पार्वती बांध के भी 4 गेट खोल दिए गए हैं. पूर्वा राजस्थान समेत कई क्षेत्रों में गांव का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. बीते दो दिनों में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बूंदी के नैनवा में सबसे अधिक 500 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, कोटा के डिगोड़ में 270 और बारां जिले के अन्ता और बारां शहर में 240-240 मिमी बरसात हुई. जबकि टोंक, बूंदी, करौली और जयपुर में विभिन्न इलाकों में झमाझम बादले बरसे. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 29 अगस्त तक क्षेत्र में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. धौलपुर में भले ही बूंदाबादी हो रही है. लेकिन हाडौती और करौली में बारिश वजह से चंबल नदी उफान पर है, जिसके चलते जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.

पानी बांध में पानी की भारी आवक

करौली और डांग क्षेत्र से पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक है. राजाखेड़ा क्षेत्र के दो दर्जन गांव चंबल की बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की नसीहत दी गई है. करीब 20 दिन पहले भी हालात बिगड़ने के चलते सेना बुलाई गई थी.

धौलपुर में कई रास्ते बंद

पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक होने से जल स्तर 223.20 मीटर तक पहुंच गया था. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता पपेन्द्र मीणा ने बताया कि बांध के गेट खोलकर 4500 क्यूसेक पानी शनिवार शाम को छोड़ा गया. सैपऊ- बाड़ी रपट मार्ग, मालोनी खुर्द रपट मार्ग, सखवारा रपट मार्ग और ठेकुली रपट मार्ग पर पानी की चादर चल रही है. पुलिस और प्रशासन ने आवागमन को रोक दिया है. धौलपुर जिले में बारिश का कम असर देखा जा रहा है.

गंगापुर सिटी में भी बिगड़े हालात

गंगापुर सिटी और आसपास के क्षेत्रों में भी हालात बिगड़ गए हैं. नजदीकी कस्बे बाटोदा तलवाड़ा और बरनाला में बारिश से कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई है. सवाई माधोपुर से गंगापुर जाने वाला स्टेट हाइवे भी बंद हो गया है. गंगापुर सिटी में पिछले 24 घंटे में 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. राहगीरों के लिए समस्या बढ़ गई है, वहीं गाड़ियां भी पानी में फंसती नजर आ रही है.

Advertisement

तहसीलदार को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

बटोदा कस्बे में कई कॉलोनियां जलमग्न हो चुकी हैं. ऐसे में लोगों का गुस्सा भी फूटता नजर आ रहा है. मौके पर पहुंचे तहसीलदार को भी क्षेत्रवासियों ने घेर लिया. यहां तक कि तहसीलदार को हाथ पकड़कर गाड़ी से खींचकर बाहर निकाल लिया और खरी-खोटी सुनाई.

लोगों का कहना था कि लगातार बारिश होने के बावजूद भी जल निकासी की कोई व्यवस्था प्रशासन की ओर से नहीं की गई. कस्बे में एकमात्र नाला है, जो सफाई नहीं होने से बंद पड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में रेल संचालन प्रभावित, कई ट्रेनें री-शेड्यूल और डायवर्ट; यात्रा से पहले चेक करें स्‍टेटस