Rajasthan Budget 2025: 19 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा राजस्थान का बजट, भजनलाल सरकार कर सकती है ये बड़े ऐलान

Rajasthan Budget 2025 Date: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. वित्त मंत्री दिया कुमारी 19 फरवरी को भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगी. इस दौरान महिलाओं को कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी.

Rajasthan News: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी 19 फरवरी को विधानसभा में भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगी, जिसमें महिलाओं और कर्मचारियों के लिए 6 बड़े ऐलान हो सकते हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करने और जनता से मिले सुझावों को गौर करने के बाद इन ऐलानों का निर्णय लिया है. इसमें डीपीसी प्रमोशन के लिए 2 साल की छूट, आरजीएचएस के अन्तर्गत मेडिकल फैसिलिटी का लाभ लेने के लिए महिला/पुरुष कार्मिकों को अपने माता-पिता अथवा सास-ससुर में से किसी एक को चुनने का विकल्प देना आदि शामिल है.

बजट 2025 में ये घोषणाएं भी संभव

इसके अलावा, सीएम के ऐलानों में हर साल 30 जून को रिटायर होने वाले कार्मिकों को 1 जुलाई से एक काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ देना, ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करना, पेंशनर्स को देय आउटडोर चिकित्सा सेवा की व्यय सीमा को 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये करना और 1 अप्रैल 2024 के बाद कार्मिक की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर 10 वर्षों तक बढ़ी हुई दर से पारिवारिक पेंशन देने जैसी घोषणाएं करना भी शामिल है.

Advertisement

राजस्थान के बजट से पहले सीएम के संवाद कार्यक्रम की तस्वीर.
Photo Credit: Twitter@BhajanlalBjp

किसानों-पशुपालकों को सीएम ने दिया आश्वासन

राज्य सरकार की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, 'सीएम भजनलाल ने कहा है कि सरकार बजट में समाज के हर वर्ग की जरूरतों को शामिल करेगी ताकि सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को गति मिल सके. सीएम चाहते हैं कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले और वह समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके.' बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम ने किसानों, पशुपालकों और डेयरी संघों के प्रतिनिधियों के साथ भी बजट घोषणाओं को लेकर बातचीत की. शर्मा ने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों को जहां भी संभव हो, 2025-26 के राज्य बजट में शामिल किया जाएगा.

Advertisement

31 जनवरी से शुरू होगा राजस्थान बजट सत्र

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से दो चरणों में शुरू होगा. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद 7 जनवरी को अभिभाषण पर मुख्यमंत्री जवाब देंगे. फिर 19 फरवरी को दिया कुमारी बजट पेश करेंगी. उसके बाद के दिनों में बजट पर चर्चा शुरू होगी. यह बजट सत्र मार्च के दूसरे सप्ताह तक चलने की संभावना है. आधिकारिक तौर पर सदन का बिजनेस BAC की बैठक में तय होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे पर आज कोर्ट में सुनवाई, विष्णु गुप्ता बोले- 'ख्वाजा साहब की शादी के सबूत नहीं'