राजस्थान वन विभाग में बड़ा बदलाव, 33 IFS का हुआ तबादला; यहां देखें कौन बना कहां का DFO ? 

DFO Transfer News: रणथंभौर के डीएफओ राममनंद भाकर को राजसमंद भेजा गया है और भरतपुर डीएफओ मानस सिंह को अब रणथंभौर का नया डीएफओ बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Rajasthan IFS Transfer List: राजस्थान सरकार ने वन विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 33 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों में चार अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. इस reshuffle के तहत शारदा प्रताप सिंह को रणथंभौर का नया फील्ड डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि मौजूदा फील्ड डायरेक्टर अनूप के. आर. को स्थानांतरित कर जोधपुर में मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) के पद पर तैनात किया गया है.

 

वहीं रणथंभौर के डीएफओ राममनंद भाकर को राजसमंद भेजा गया है और भरतपुर डीएफओ मानस सिंह को अब रणथंभौर का नया डीएफओ बनाया गया है. माना जा रहा है कि वन विभाग में फील्ड स्तर पर कामकाज की गति और समन्वय को मजबूत करने के लिए ये बदलाव किए गए हैं.

-->

यह भी पढ़ें- डूंगरी डैम पर 3 मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस, किरोड़ी ने बताया कितने गांव होंगे विस्थापित; टकराव तेज़