आग की चपेट में राजस्थान के जंगल, माउंट आबू के बाद रणथंभौर टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग

Ranthambore Tiger Reserve Fire: आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका. आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप धारण कर लिया, आग की तेज लपटें जंगल को अपने चपेट में लेने लगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में लगी आग की तस्वीर

Rajasthan Forest Fire News: गर्मी शुरू होते ही राजस्थान के कई बड़े इलाकों से आग लगने की खबर सामने आने लगी है, पहले माउंट आबू के जंगलों से ऐसा मामला सामने आया और अब रणथंभौर टाईगर रिजर्व से मामला सामने आया है. सवाई माधोपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाईगर रिजर्व के जंगलों में रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग जंगल के बड़े ईलाके में फैल गई.

जंगल के पास रहने वाले लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची.

जंगल में तेजी से फैलने लगी आग

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर रणथंभौर टाइगर रिजर्व की फलोदी रेंज के नाका नीम चौकी स्थित चिड़ी खो वन क्षेत्र में आग लग गई थी. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका. आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप धारण कर लिया, आग की तेज लपटें जंगल को अपने चपेट में लेने लगी. 

आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत

सूचना मिलने के बाद चौकी और रणथम्भौर की उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसके बाद वन विभाग ने इसकी सूचना नगर परिषद की फायर फायर ब्रिगेड टीम को दी. सूचना मिलने के पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचने पर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान गनीमत रही कि इस किसी भी वन्य जीव को कोई हानि नहीं पहुंची. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: गर्मी की तपिश से सिरोही में जल रहीं अरावली की पहाड़ियां, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

Sariska Fire: सरिस्का के जंगलों में भीषण आग, 200 हेक्टेयर एरिया जलकर खाक, वन्यजीवों पर भयंकर संकट!