विज्ञापन

Rajasthan: गर्मी की तपिश से सिरोही में जल रहीं अरावली की पहाड़ियां, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

सूखे ठूंठ जलने से पहाड़ियों से लगातार धुआं उठ रहा है, जिससे रेस्क्यू में परेशानी हो रही है. तेज हवाएं भी आग के फैलाव को बढ़ावा दे रही हैं. वन विभाग परंपरागत तरीकों से आग बुझाने में जुटा है.

Rajasthan: गर्मी की तपिश से सिरोही में जल रहीं अरावली की पहाड़ियां, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी
वन विभाग परंपरागत तरीकों से आग बुझाने में जुटा है.

Fire Broke In Aravali Mountains: सिरोही जिले के आबूरोड में गर्मी का मौसम आते ही अरावली की पहाड़ियों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है, जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन किसी न किसी स्थान से आग लगने की सूचना सामने आ रही है. शनिवार शाम को तलवार नाका के खादराफली क्षेत्र की पहाड़ियों में आग लगी, जो लगातार बढ़ती हुई उमरनी स्थित ऋषिकेश की पहाड़ियों तक पहुंच गई है. वन विभाग की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई हैं, लेकिन सूखे ठूंठ और तेज हवाओं के चलते आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.

रातभर चला बचाव कार्य, अब भी जारी है प्रयास

तलहटी वन विभाग के रेंजर भरत सिंह देवड़ा ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे तलवार नाके के खादराफली क्षेत्र की पहाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों के साथ 25 लोगों की टीम मौके पर पहुंची और रातभर आग बुझाने के प्रयास किए.

रविवार सुबह से वन विभाग की दूसरी टीम 20 मजदूरों के साथ मौके पर मौजूद हैं. आग पर आंशिक नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन सूखे ठूंठ अभी भी जल रहे हैं. इन पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है क्योंकि ठूंठ तब तक नहीं बुझते जब तक वे पूरी तरह जल न जाएं.

धुआं बना रुकावट, रेस्क्यू में आ रही है दिक्कत

सूखे ठूंठ जलने से पहाड़ियों से लगातार धुआं उठ रहा है, जिससे रेस्क्यू में परेशानी हो रही है. तेज हवाएं भी आग के फैलाव को बढ़ावा दे रही हैं. वन विभाग परंपरागत तरीकों से आग बुझाने में जुटा है. लोहे के पंजे से आग लगी जगह से 10 फीट की दूरी पर फायर लाइन बनाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कठिन भूगोल और प्रतिकूल मौसम इसे चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं.

50 हेक्टेयर में फैली आग, दिख रहा शहर से धुआं

शनिवार शाम को लगी आग अब तक 50 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैल चुकी है. आग अब उमरनी स्थित ऋषिकेश की पहाड़ियों तक पहुँच गई है. पहाड़ियों से उठता धुआं मानपुर, उमरनी और आबूरोड शहर से साफ नजर आ रहा है. आग की चपेट में आकर भारी मात्रा में वन संपदा को नुकसान पहुँचा है, जिससे पर्यावरण और वन्य जीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है.

यह भी पढ़ें - कोटा में पहली भारत-ऑस्ट्रेलियन तकनीक के ज़रिये मगरमच्छ को किया गया रेस्क्यू, अब दहशत होगी ख़त्म

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close