Rajasthan: ऑनलाइन सट्टे के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी, पकड़ा गया गिरोह

पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3,58,800 रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Online Satta Rajasthan: अलवर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एक वेबसाइट के माध्यम से करोड़ों रुपये का ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3,58,800 रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं. यह गिरोह ऑनलाइन वेबसाइट पर सट्टे की खाईवाली के लिए प्रतिदिन लाखों का लेनदेन करता था.

जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि जिले में ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन और ओएलएक्स धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. प्रियंका, वृत्ताधिकारी रामगढ़ सुनील प्रसाद शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना शालिनी बजाज के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने साइबर फ्रॉड से प्रभावित गांवों में दबिश देकर इन आरोपियों को पकड़ा.

Advertisement

UPI के जरिए होता था खेल

नौगावां थाना क्षेत्र में थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए रसवाड़ा अमर सिंह की ढाणी में छापा मारा. जांच में पता चला कि आरोपी लोगों को ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर  फेयर प्ले वेबसाइट पर क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे. वे पीड़ितों से ऑनलाइन पैसे डलवाते थे और फिर ठगी से प्राप्त राशि को अलग-अलग बैंक खातों से जुड़े यूपीआई आईडी में ट्रांसफर कर लेते थे.

Advertisement

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों सुखविन्दर पुत्र प्रीतम सिंह (22), बलविन्दर उर्फ बब्बू पुत्र जीत सिंह (32) निवासी रसवाड़ा थाना नौगावां एव संदीप पुत्र सुरेन्द्र सिंह (20) निवासी टोडियार थाना विजय मंदिर जिला को गिरफ्तार कर 05 एंड्रॉइड मोबाइल सिम कार्ड सहित, 02 एटीएम कार्ड और ₹3,58,800 नकद बरामद किए है.

Advertisement

इस मामले में आगे की जांच जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई में थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल भरत सिंह, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह, रामगोपाल, देवेन्द्र सिंह, रविन्द्र, जफफर, कांस्टेबल चालक सब्बीर शामिल थे.

यह भी पढ़ेंः PWD इंजीनियर के पास आय से 65 प्रतिशत तक अधिक संपत्ति, CBI कोर्ट ने दी बड़ी सजा... 41 लाख का जुर्माना भी