Rajasthan: गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने तहसीलदार पर भू-माफिया से साठगांठ के लगाए आरोप

विधायक ने कहा कि जनसुनवाई का आयोजन इसलिए किया गया क्योंकि आम जनता की जमीनों पर कब्जे करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ितों की मदद करने के बजाय भू-माफियाओं का साथ दे रही है और पीड़ितों को डराने-धमकाने का काम कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गढ़ी विधायक कैलाश मीणा

Banswara News: बांसवाड़ा में गढ़ी के चंदनपुरा स्थित जनसंवाद केंद्र पर आयोजित जनसुनवाई में गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने तहसीलदार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहां जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे और भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतें लेकर पहंचे थे. विधायक ने बताया कि क्षेत्र में भू-माफियाओं की सक्रियता लगातार बढ़ रही है और इनके खिलाफ आमजन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि गढ़ी तहसीलदार द्वारा फर्जी रजिस्ट्रियों का खेल पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है, जिसकी जांच करवाई जाएगी.

''सीआई के खिलाफ होगी जांच'' 

इस दौरान सीआई को लेकर विधायक मीणा ने दो टूक कहा कि उसके खिलाफ अवश्य कार्रवाई होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आईजी, डीजी और मुख्यमंत्री से बात करके भी कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे.

Advertisement

''पुलिस दे रही भू-माफियाओं का साथ'' 

विधायक मीणा ने कहा कि जनसुनवाई का आयोजन इसलिए किया गया क्योंकि आम जनता की जमीनों पर कब्जे करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ितों की मदद करने के बजाय भू-माफियाओं का साथ दे रही है और पीड़ितों को डराने-धमकाने का काम कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

विधायक ने भरोसा दिलाया कि सभी मामलों की जांच करवा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा आमजन के अधिकारों के लिए खड़ी रही है और आगे भी लोगों को उनका हक दिलाया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - बदल गया मनरेगा के काम का समय, कलेक्टर ने दिए आदेश; भारी बारिश की वजह से लिया फैसला