विज्ञापन

Rajasthan: गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने तहसीलदार पर भू-माफिया से साठगांठ के लगाए आरोप

विधायक ने कहा कि जनसुनवाई का आयोजन इसलिए किया गया क्योंकि आम जनता की जमीनों पर कब्जे करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ितों की मदद करने के बजाय भू-माफियाओं का साथ दे रही है और पीड़ितों को डराने-धमकाने का काम कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Rajasthan: गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने तहसीलदार पर भू-माफिया से साठगांठ के लगाए आरोप
गढ़ी विधायक कैलाश मीणा

Banswara News: बांसवाड़ा में गढ़ी के चंदनपुरा स्थित जनसंवाद केंद्र पर आयोजित जनसुनवाई में गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने तहसीलदार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहां जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे और भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतें लेकर पहंचे थे. विधायक ने बताया कि क्षेत्र में भू-माफियाओं की सक्रियता लगातार बढ़ रही है और इनके खिलाफ आमजन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि गढ़ी तहसीलदार द्वारा फर्जी रजिस्ट्रियों का खेल पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है, जिसकी जांच करवाई जाएगी.

''सीआई के खिलाफ होगी जांच'' 

इस दौरान सीआई को लेकर विधायक मीणा ने दो टूक कहा कि उसके खिलाफ अवश्य कार्रवाई होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आईजी, डीजी और मुख्यमंत्री से बात करके भी कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे.

''पुलिस दे रही भू-माफियाओं का साथ'' 

विधायक मीणा ने कहा कि जनसुनवाई का आयोजन इसलिए किया गया क्योंकि आम जनता की जमीनों पर कब्जे करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ितों की मदद करने के बजाय भू-माफियाओं का साथ दे रही है और पीड़ितों को डराने-धमकाने का काम कर रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विधायक ने भरोसा दिलाया कि सभी मामलों की जांच करवा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा आमजन के अधिकारों के लिए खड़ी रही है और आगे भी लोगों को उनका हक दिलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें - बदल गया मनरेगा के काम का समय, कलेक्टर ने दिए आदेश; भारी बारिश की वजह से लिया फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close