होली पर राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात, CNG-PNG समेत सभी गैसों के दाम में कटौती, जानें कब से लागू होगी नई दर

राजस्थान स्टेट गैस (RSG) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) समेत उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली DPNG, CPNG, IPNG प्राकृतिक गैस की दरों में कमी कर सभी वर्ग (All Segment) के आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan CNG Gas Price: राजस्थान सरकार ने होली के मौके पर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस (RSG) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) समेत उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली DPNG, CPNG, IPNG प्राकृतिक गैस की दरों में कमी कर सभी वर्ग (All Segment) के आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आमनागरिकों को सीएनजी गैस 2 रु. 12 पैसे प्रति किलोग्राम सस्ती उपलब्ध होगी.

CNG समेत DNPG, CPNG और IPNG की क्या होगी नई दर

राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा जारी नई दरों के अनुसार अब कोटा में आमनागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी में 2.12 रु. प्रति किलो की राहत देते हुए अब 91 रु. 09 पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी. इसी तरह से घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस DNPG में 1.25 रु. की राहत देते हुए 49.35 रुपये प्रति SCM, व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस CPNG में 1.50 रु. की राहत देते हुए 64.50 रुपये प्रति SCM, औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस IPNG में 1.41 रु. की राहत देते हुए 60.59 रुपये प्रति CSM की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

बताया गया है कि यह नई दरें गुरुवार (13 मार्च) रात 12 बजे से लागू हो जाएगी. यानी 14 मार्च होते ही नई दर लागू हो जाएगी.

Advertisement

सीएम भजनलाल शर्मा ने की थी विधानसभा में चर्चा

सचिव माइंस एवं चेयरमेन आरएसजीएल टी रविकान्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को राज्य विधान सभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएनजी पीएनजी की वेट दर 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के उपक्रम आरएसजीएल ने गुरुवार रात 12 बजे से नई दरें लागू करने का निर्णय करते हुए आम नागरिकों को राहत प्रदान की है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Holi Jaipur: होली पर भी जयपुर में खुली रहेंगी शराब की दुकानें, प्रशासन की रहेगी पैनी नजर