विज्ञापन

Holi Jaipur: होली पर भी जयपुर में खुली रहेंगी शराब की दुकानें, प्रशासन की रहेगी पैनी नजर 

Rajasthan Liquor Shops Holi 2025: राजस्‍थान में होली वाले द‍िन भी शराब की दुकानें खुली रहेंगी. लेक‍िन पुल‍िस प्रशासन ने सख्‍त न‍िर्देश द‍िए हैं. पुल‍िस की पैनी नजर रहेगी.   

Holi Jaipur: होली पर भी जयपुर में खुली रहेंगी शराब की दुकानें, प्रशासन की रहेगी पैनी नजर 
सोशल मीड‍िया से ली गई शराब की बोतल की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर.

Rajasthan Liquor Shops Holi 2025:  पूरे देश में होली की तैयारियां जोरों पर हैं. द‍िल्‍ली-एनसीआर सह‍ित अन्‍य प्रदेशों में होली वाले द‍िन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. लेक‍िन, राजस्‍थान के जयपुर में ऐसा नहीं है. जयपुर में होली वाले द‍िन शुक्रवार (14 मार्च) को भी शराब की दुकानें खुली रहेंगी. जयपुर ज‍िला प्रशासन ने शराब की दुकानों को बंद रखने का कोई आदेश जारी नहीं क‍िया है. लेक‍िन, पुल‍िस प्रशासन की पूरी नजर रहेगी. हुड़दंग मचाने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा.

चप्पे-चप्पे पर पुल‍िस तैनात 

जयपुर में हुड़दंगि‍यों को काबू करने के ल‍िए चप्‍पे-चप्‍पे पर पुल‍िस को तैनात क‍िया गया है. अभय कमांड सेंटर से भी पुल‍िस के जवान जयपुर की सड़कों पर नजर बनाए हुए हैं. सोशल मीड‍िया पर भ्रामक जानकारी देने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. पुल‍िस पूरी न‍िगरानी कर रही है. 

शराब पीकर उत्‍पात मचाने वालों की खैर नहीं 

एड‍िशनल कम‍िश्‍नर (कानून-व्‍यवस्‍था) डॉ. रामेश्‍वर स‍िंह ने मीड‍िया को बताया क‍ि होली पर जयपुर में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम क‍िए गए हैं. होली पर शराब पीकर उत्‍पात मचाने, सैलान‍ियों से छेड़छाड़ करने और कानून व्‍यवस्‍था बिगाड़ने वालों के ख‍िलाफ पुल‍िस कड़ी कार्रवाई करेगी. जयपुर में 11 एएसपी, 45 एसीपी, 80 थानाध‍िकारी और 1500 हेड कांस्‍टेबल के साथ आरएसी की 5 कंपन‍ियां तैनात की गई हैं.  

जयपुर में ड्रोन से हो रही न‍िगरानी 

उन्होंने बताया क‍ि ड्रोन कैमरों से न‍िगरानी की जा रही है. पुल‍िसकर्मी और आलाध‍िकारी गश्‍त करते हुए मॉन‍िटर‍िंग कर रहे हैं. संवेदनशील पॉइंट्स पर पुल‍िस का अत‍िर‍िक्‍त जाब्‍ता तैनात क‍िया गया है. हर छोटी-बड़ी घटना पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. बाहर से जयपुर आने वाले टूर‍िस्‍ट की सुरक्षा का पुख्‍ता इंतजाम क‍िया गया है. सादा वर्दी में भी पुल‍िसकर्म‍ियों को तैनात क‍िया गया है. सामाजिक तत्वों को चिह्नित करने के लिए सप्ताह भर तक सघन अभियान चलाया गया है. 

डॉ. रामेश्‍वर सिंह ने लोगों से शांत‍ि और आपसी सौहार्द से त्‍योहार मनाने की अपील की है. उन्होंने सभी समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्‍मान करने की अपील की, ज‍िससे शहर में शांत‍ि व्‍यवस्‍था कायम रहे. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें:  कश्‍मीरी लड़की के ल‍िए पत्‍नी को मार डाला,  एक साल पहले बेटी की भी हो गई थी मौत 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close