राजस्थान: मां कॉलेज में थी चपरासी, 19 वर्षीय बेटी ने कॉलेज में ही फांसी लगाकर की आत्महत्या

प्रिंसी ने हाल ही में 12वीं कक्षा उतीर्ण की थी और वह बीएसटीसी करना चाहती थी, मगर उसका चयन बीएसटीसी में नही हो पाया. मां के कमरे से जाने के बाद बेटी प्रिंसी ने मेज पर पानी का कैंपर रखकर चुन्नी के फंदे से झूल गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ के प्राइवेट कॉलेज में 19 वर्षीय एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक, युवती ने हाल ही में 12वीं पास किया और बीएसटीसी करना चाहती थी, लेकिन उसका चयन नहीं हो पाया. कॉलेज में युवती के सुसाइड की सूचना पर पुलिस आई और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है. 

चुन्नी का फंदा बनाकर किया सुसाइड

पुलिस के अनुसार, मृतक युवती की पहचान 19 वर्षीय प्रिंसी के रूप में हुई है. उसने आज सुबह करीब 9 बजे कमरे में पंखे के हुक से चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कॉलेज स्टाफ ने पीछे जाकर खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो युवती पंखे से लटकते हुए दिखाई दी. उसने आत्महत्या क्यों की, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. 

मां कॉलेज में थी चपरासी 

मृतका प्रिंसी (19) की मां रेखा पत्नी देवी लाल ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से इस कॉलेज में चपरासी का काम कर रही है और कॉलेज में ही छोटी सी कैंटीन भी चला रही है. उसके पति देवीलाल मजदूरी करते हैं. रेखा के मुताबिक, वह पिछले 5 सालों से ही अपनी तीन बेटियों, एक बेटे और पति के साथ कॉलेज के ही एक कमरे में रह रही है. आज सुबह उसके पति देवीलाल मजदूरी पर चले गए थे और दो बेटियां और एक बेटा स्कूल चले गए थे.

रेखा ने दरवाजा खोलने के लिए प्रिंसी को आवाज़ लगाई और काफी देर तक दरवाजे को खटखटाया. मगर काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और न हीं अंदर से कोई आवाज आई. 

BSTC की करना चाहती थी युवती

19 वर्षीय बड़ी बेटी प्रिंसी को सुबह करीब 9 बजे वह घर पर कमरे में छोड़कर कॉलेज में काम करने के लिए चली गई. प्रिंसी ने हाल ही में 12वीं कक्षा उतीर्ण की थी और वह बीएसटीसी करना चाहती थी, मगर उसका चयन बीएसटीसी में नही हो पाया. दोपहर करीब 12:30 बजे वह कॉलेज से जब अपने कमरे पर कैंटीन की चाबी लेने आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा न खुलने पर उसने कॉलेज के स्टाफ को सूचना दी. इस पर स्टाफ ने कमरे के पीछे जाकर कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो प्रिंसी छत पर लगे पंखे के हुक से फांसी का फंदे से लटक रही थी.

Advertisement

मेज पर पानी का कैंपर रखकर फंदे से झूली

इसके बाद तुरंत अनूपगढ़ पुलिस थाने को सूचना दी गई, जिस पर डीएसपी प्रसाद कौशिक और एएसआई कालूराम मीणा मौके पर पहुंचे. डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा उस समय भी बन्द था. पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची तो देखा कि प्रिंसी ने मेज पर पानी का कैम्पर रखकर फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या की है. शव को मोर्चरी में पहुंचाने के बाद पुलिस ने मृतका की मां रेखा से जानकारी लेना चाही, लेकिन वह भी सदमे के कारण कुछ खास नहीं बता पाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं-

ACB Action: महिला सब इंस्पेक्टर ने की 200000 रुपये रिश्वत की डील, 125000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ हुई ट्रैप

Advertisement

पेट में लड़की है, गर्भपात करा दो... अगली बार लड़का होगा; जयपुर में ढोंगी बाबा की शर्मनाक करतूत