ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है. यहां तक कि ACB विभाग में किसी तरह के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की जा रही है. बीते 18 नवंबर को दौसा में एसीबी की टीम ने अपने ही विभाग के रिडर को गिरफ्तार किया था. वहीं 19 नवंबर को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है. महिला सब इंस्पेक्टर 125000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हांत पकड़ी गई है.
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय जयपुर इकाई द्वारा 19 नवंबर को कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर राजकुमारी जुनेजा जो जयपुर गांधी नगर थाने में पदस्थापित है. उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
200000 रुपये रिश्वत की हुई थी मांग
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय जयपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी के खिलाफ पुलिस थाना गांधीनगर, आयुक्तालय जयपुर पूर्व में दर्ज प्रकरण संख्या 380/2024 अन्तर्गत धारा 420, 406, 467, 468, 471 आईपीसी में दर्ज है, इस प्रकरण में परिवादी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने एवं मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में 2 लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग की गई थी. वहीं 19 नवंबर को 1,25,000 रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर उप निरीक्षक राजकुमारी जुनेजा से रिश्वत राशि बरामद की गई.
आरोपी सब इंस्पेक्टर राजकुमारी जुनेजा को पकड़ने के लिए एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया था. जिसमें आरोपी सब इंस्पेक्टर फंस गई और रंगे हाथ 125000 रुपये रिश्वत लेते डिटेन हो गई.
इस मामले में एसीबी की टीम आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर राजकुमारी जुनेजा से पूछताछ कर रही है. वहीं माना जा रहा है कि एसीबी राजकुमारी जुनेजा के अन्य ठिकानों पर छापेमारी करेगी. जिससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: दौसा में एसीबी का रीडर ही निकला घूसखोर, पहले 10 लाख रुपये की डील... फिर रकम लौटाने में हुआ ट्रैप