करौली के सदर थाना क्षेत्र के रोडकला गांव में जमीनी विवाद में गोलियां चल गईं. फायरिंग में एक बालक सहित 2 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू कर दी है. जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.
एक बच्चा सहित दो घायल
विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें दस साल का बच्चा और चंद्रपाल गुर्जर (65) पुत्र हरगोविंद घायल हो गए.दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने 3 टीमें गठित की हैं, और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
फायरिंग करने वाले आरोपी फरार
करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
आरोपियों ने घेरकर मारपीट की
घायल चंद्रपाल गुर्जर ने बताया कि आरोपियों से स्कूल के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. उनके अनुसार, घटना के समय वह कहीं जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उन्हें घेरकर मारपीट की और फायरिंग कर दी, जिससे वह और एक बालक घायल हो गए. पुलिस ने बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: बीएसएफ के जवानों के साथ वरुण धवन की मस्ती, 'घर कब आओगे' गाने पर जमाया रंग