चंडीगढ़ और दिल्ली की तर्ज पर "वेस्ट टू वंडर थीम" पार्क जोधपुर में बनकर तैयार हो गया है. दिल्ली में "भारत दर्शन पार्क " (BHARAT DARSHAN PARK) भी कुछ इसी तरह लगता है. इसे तैयार होने में लगभग एक साल का समय लगा है. पार्क की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें 33 स्कल्पचर वेस्ट लोहे से बने हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार शाम सुरपुरा एम्युजमेंट पार्क का लोकार्पण किया. इसका निरीक्षण करते हुए पार्क के विभिन्न स्थलों का अवलोकन भी किया. इस पार्क को जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार को अपनी एक दिवसीय जोधपुर यात्रा के दौरान "सुरपुरा सफारी पार्क" का रिबन काटकर और पट्टिका अनावरण कर लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने पार्क के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया और इससे संबंधित कार्यों का निरीक्षण भी किया.
गहलोत ने समूचे पार्क का भ्रमण करते हुए सभी स्थलों को देखा और इनके बारे में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और संबंधित अधिकारियों से जानकारी भी ली. मुख्यमंत्री ने सामान्य नागरिक की तरह टिकट खिड़की पर 10 रुपए देकर टिकट खरीदा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राजस्थान के समग्र विकास के लिए सरकार के प्रयासों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सुशासन, सामाजिक सरोकारों के निर्वहन, नए परिदृश्यों को साकार करने और जन-जन के कल्याण की योजनाओं की बदौलत आज हम देश में अपनी बेहतर पहचान कायम कर सके है.
उन्होंने जोधपुर के बहुआयामी विकास की चर्चा करते हुए कहा कि यह यात्रा लगातार जारी रहेगी. इसमें कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने आशा जताई की सूरपुरा एम्यूजमेंट पार्क जोधपुर के पर्यटन विकास में अपनी भागीदारी निभाएगा. जिससे जिले में पर्यटन और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. यह शहरवासियों के साथ विदेशी पर्यटकों के लिए भी अच्छा टूरिज्म डेस्टिनेशन होगा