Rajasthan: राजस्थान सरकार की बड़ी पहल, CMO सीधे रखेगा 25 फ्लैगशिप योजनाओं पर नजर

Rajasthan: राज्य की 25 प्रमुख योजनाओं को फ्लैगशिप प्रोग्राम घोषित किया गया है, जिनकी सीधी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM Bhajanlal Sharma

Jaiprur: राजस्थान सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब राज्य की 25 प्रमुख योजनाओं को फ्लैगशिप प्रोग्राम घोषित किया गया है, जिनकी सीधी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा की जाएगी. इन योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों, खर्चों और प्रगति की मासिक रिपोर्ट हर महीने CMO को अनिवार्य रूप से भेजनी होगी.

हर महीने योजनाओं की देनी होगी प्रगति रिपोर्ट

सरकार का लक्ष्य इन महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति पर कड़ी नजर रखना . साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि इनका लाभ आम जनता तक सही समय पर पहुंचे. इस नई व्यवस्था के तहत, हर महीने की 7 तारीख तक सभी संबंधित विभागों को अपनी-अपनी फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट CMO को सौंपनी होगी.

Advertisement

इतना ही नहीं, आयोजना विभाग भी इन 25 योजनाओं पर विशेष रूप से निगरानी रखेगा. जमीनी स्तर पर योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए सभी जिलों में प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव नियमित रूप से बैठकें करेंगे.

Advertisement

इन प्रमुख योजनाओं को किया गया है शामिल:

इस फ्लैगशिप प्रोग्राम में ग्रामीण और शहरी विकास से लेकर कृषि, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. इनमें से कुछ प्रमुख योजनाएं इस प्रकार हैं:

Advertisement

 * प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण)
 * प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)
 * अटल प्रगति पथ
 * अमृत योजना
 * मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान
 * मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान
 * मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना
 * स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी)
 * स्वामित्व योजना
 * पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना
 * अटल ज्ञान केंद्र
 * जल जीवन मिशन
 * कुसुम योजना A, B, C
 * बिजली क्षेत्र की RDSS योजना
 * मिशन हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान
 * नमो ड्रोन दीदी
 * सोलर दीदी
 * लखपति दीदी
 * बैंक सखी, कृषि सखी, पशु सखी
 * प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन
 * खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नए परिवारों को जोड़ना
 * पीएम विश्वकर्मा योजना
 * कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान
 * पंच गौरव योजना

फ्लैगशिप प्रोग्राम की अहमियत:

किसी योजना को सरकार की फ्लैगशिप योजना में शामिल करने का मतलब है कि उस योजना को विशेष प्राथमिकता और महत्व दिया जा रहा है. इन योजनाओं की सीधी निगरानी से सरकार को इनकी धीमी प्रगति या कमियों का तुरंत पता चल सकेगा, जिससे समय रहते सुधार कार्य किए जा सकेंगे.

सरकार की मंशा यह है कि इन योजनाओं के माध्यम से सीधे आम लोगों को फायदा मिले और सरकारी नीतियों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन और भी अधिक प्रभावी और पारदर्शी हो सके. इस कड़ी निगरानी से योजनाओं की प्रगति में तेजी आएगी और लक्षित लाभार्थियों तक उनका लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: Murshidabad Violence: "बंगाल विभाजन जैसे हालात", मुर्शिदाबाद हिंसा पर शेखावत का बड़ा बयान, बोले- चुनाव में बीजेपी की होगी जीत