
Gajendra Singh Shekhawat on Murshidabad Violence: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर ने अपने निवास पर आमजन से मुलाकात की. उन्होंने विभिन्न समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके बाद वे लूणी के लिए रवाना हुए. जोधपुर दौरे के दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के मामले में ममता सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वोटों के तुष्टिकरण के चलते हालात निंदनीय हैं. रामनवमी के बाद हिंदुओं पर हमले, मंदिरों को नुकसान और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, लेकिन ममता सरकार चुप है." इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर तुष्टिकरण के भी आरोप लगाए.
"ममता सरकार ने हिंदुओं को भुगतने के लिए छोड़ दिया"
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, "केवल अपने वोटो को साधने के लिए ममता सरकार चुप है और हिंदुओं को भुगतने के लिए छोड़ दिया है. आजादी से पहले जिस तरह की व्यवस्थाएं बंगाल विभाजन के समय स्थिति बनी थी , एक बार फिर वही स्थिति बन रही है." साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी और गुंडागर्दी खत्म होगी.
तुष्टिकरण ने हालात दुर्भाग्यपूर्ण बनाए- शेखावत
शेखावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में वोटों के तुष्टिकरण ने हालात दुर्भाग्यपूर्ण बनाए हैं. रामनवमी के बाद हिंदुओं पर हमले बढ़े हैं. मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और ममता सरकार ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा, "बहुसंख्यकों को उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है, लेकिन अब जिस तरह किसी चेतना व्याप्त हुई है, उसको देखकर लगता है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत होगी."
यह भी पढ़ेंः मुख्य सचिव की फटकार से बाहर निकला IAS का सच, कश्मीर में मना रहे थे छुट्टियां, अब एक्शन की तैयारी!
यह भी देखेंः