
Sudhansh Pant got angry on IAS Neelabh Saxena: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की क्लास लगा दी. कलेक्टर सक्सेना कश्मीर से ऑनलाइन बैठक में हिस्सा ले रहे थे. पंत को यह पता चला तो उन्होंने मीटिंग के दौरान फटकार लगाई. उन्होंने कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल खड़े किए. दरअसल, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने होम टाउन जाने की छुट्टी ली थी. वहीं, सीएस सुधांशु पंत ने करौली और सवाई माधोपुर के कलेक्टरों की बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में सक्सेना भी जुड़े, जब उनकी लोकेशन पूछी गई, तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर बताया. यह जवाब सुनते ही पंत भड़क गए.
कलेक्टर के खिलाफ सीएम करेंगे कार्रवाई!
सीएस ने नाराजगी जताते हुए कहा, "आपने जरूरी काम से होम टाउन जाने के लिए अवकाश लिया था. यदि आपने कश्मीर ट्रिप की जानकारी पहले दी होती तो छुट्टी रद्द की जा सकती थी. जिले में गर्मी और बिजली-पानी की समस्या के बीच यह गैर-जिम्मेदाराना है." अब इसके बाद माना जा रहा है कि सीएस स्तर पर कार्रवाई हो सकती है.
"आप ठंडी वादियों में छुट्टियों पर चले गए"
पंत ने करौली कलेक्टर के रवैए पर उन्हें जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने कहा, "आपके जिले में लोग गर्मी, बिजली-पानी की किल्लत से परेशान हैं, तब आप ठंडी वादियों में छुट्टी पर चले गए हैं? गर्मी और बिजली-पानी की समस्या के बीच यह गैर-जिम्मेदाराना रवैया आपकी प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करता है."
यह भी पढ़ेंः वक्फ बिल के खिलाफ सांसद अमराराम ने किया वोट तो वकील ने की अभद्र टिप्पणी, थाने तक पहुंचा मामला
यह भी देखेंः