
Lawyer's indecent comment against MP Amararam: वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने पर सांसद अमराराम पर टिप्पणी करने वाले वकील के खिलाफ के मुकदमा दर्ज हो गया है. सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सीकर के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सीपीआईएम (CPIM) के रामरतन बगड़िया ने शिकायत की कि आरोपी एडवोकेट जीडीसी ने फेसबुक पर सांसद के खिलाफ अनर्गल बातें लिखीं. पोस्ट में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और जनभावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया. हालांकि वायरल होने के बाद पोस्ट हटा ली गई है, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं. सीपीआईएम जिला कमेटी ने कार्रवाई की मांग की है. मामले की जांच कोतवाली थाने के एएसआई विद्याधर सिंह को सौंपी गई है.
आरोपी पर जनभावनाएं भड़काने का आरोप
सीपीआईएम के रामरतन बगड़िया ने बताया कि आरोपी एडवोकेट जीडीसी ने फेसबुक पर सांसद अमराराम के खिलाफ अभद्र और सांप्रदायिक टिप्पणी की. बगड़िया के मुताबिक, "पोस्ट में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और जनभावनाएं भड़काने की बात कही गई. सांसद की फोटो के साथ अमर्यादित टिप्पणी भी की गई."
परिवादी ने की सख्त कार्रवाई की मांग
दरअसल, जब वक्फ बोर्ड संशोधन बिल संसद में पेश किया गया तो इंडिया गठबंधन के सदस्य समेत 232 सांसदों ने इसका विरोध किया. सीकर सांसद ने भी बिल के खिलाफ वोटिंग की थी. उनके इसी कदम से नाराज एडवोकेट ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट किया. परिवादी का कहना है, "लोगों ने स्क्रीनशॉट लेकर इसे सोशल मीडिया पर फैला दिया. वक्फ बिल के बाद सांप्रदायिक तत्वों ने समाज में जहर घोलने की कोशिश की. ऐसे में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए."
यह भी पढ़ेंः जीणमाता मंदिर के पट खुले तो भिड़ गए गोपाल शर्मा और राजेंद्र गुढ़ा, दोनों नेताओं के बीच हुई जमकर तकरार, वीडियो वायरल