
Rajasthan News: सीकर जिले के शक्तिपीठ जीणमाता मेले के पांचवें दिन पुजारियों से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंदिर खुलने के बाद एक नया विवाद सामने आया है. शुक्रवार को पुजारियों और प्रशासन के बीच समझौता वार्ता के बाद जीणमाता मंदिर में जयपुर के सिविल लाइंस से विधायक गोपाल शर्मा और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सामने आया है.
मंदिर परिसर में दोनों के बीच हुई जमकर बहस
दरअसल, विवाद सुलझने के बाद विधायक गोपाल शर्मा मंदिर के पुजारियों से मिलने वहां पहुंचे थे. उसी दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी वहां पहुंच गए. विधायक ने जैसे ही पुजारियों से कहा कि आप लिखकर दे दीजिए, सरकार इससे भी सख्त कार्रवाई करेगी.
गुढ़ा ने कहा, "अब लिखित में लेने की बात कहां से आ गई. इसके बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई. गुढ़ा ने यहां तक कह दिया कि पंडितों का जनेऊ टूट गया और अब आप लिखित में लेने की बात करते हो." विधायक गोपाल शर्मा ने पूर्व मंत्री गुढ़ा को जवाब देते हुए कहा कि मैं आपकी राय नहीं ले रहा हूं. जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
बहस के बाद विधायक ने पुजारियों से काफी देर तक बात की और उन्हें आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने पुजारियों से बात की और मामले की पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने गृहमंत्री, डीजीपी और सीकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से बात की.सरकार पूरे मामले की जांच कर रही है.मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें: Sikar News: जीण माता मंदिर में दर्शन पर विवाद, कपाट बंद करके धरने पर बैठा बत्तीसी संघ; कलेक्टर ने पुजारी को छुड़ावाया