Rajasthan News: राजस्थान के अलवर शहर में अखैपुरा थाना इलाके के दिल्ली दरवाजा इलाके में गंगा मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक युवक ने अपने ससुराल पहुंचकर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग घबरा गए और उन्होंने फौरन पुलिस को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है लेकिन जान बचाने की कोशिश जारी है.
पत्नी की गुमशुदगी से टूटा था मन
युवक का नाम रवि जाटव है. करीब डेढ़ महीने पहले उसकी पत्नी अचानक घर छोड़कर चली गई थी. तब से रवि बहुत परेशान था. उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. वह लगातार पुलिस से पत्नी की तलाश करने की गुहार लगा रहा था.
परिवार ने बगड़ तिराहा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी पत्नी का कोई पता नहीं चला. रवि पुलिस की इस सुस्ती से बेहद नाराज था. वह पत्नी की तलाश में इधर-उधर भटकता रहा और आखिरकार ससुराल पहुंच गया. वहां पत्नी न मिलने पर वह पूरी तरह हार गया. गुस्से और हताशा में उसने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली.
घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप
पत्नी के भाई ने रवि पर गंभीर इल्जाम लगाया है. उसका कहना है कि रवि अक्सर उसकी बहन से मारपीट करता था. घरेलू हिंसा से तंग आकर ही वह ससुराल छोड़कर गई थी. इस आरोप ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.
पुलिस की जांच और इलाके में तनाव
अखेपुरा थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. वे आत्मदाह के प्रयास के साथ पत्नी की गुमशुदगी और घरेलू विवाद के हर पहलू को देख रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सभी सबूतों की पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. पुलिस सतर्क है और शांति बनाए रखने के लिए नजर रख रही है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी छोड़ते ही महेंद्रजीत मालवीया के ठिकानों पर ACB रेड, कहा- सरकार को बताना चाहिए छापेमारी में क्या मिला