राजस्थान में मार्च 2025 तक इस विभाग में 52 हजार लोगों को मिल जाएगी नियुक्ति, जोगाराम पटेल ने दी जानकारी

Rajasthan Government Jobs: जोगाराम पटेल ने बताया कि मार्च 2025 तक 52 हजार कार्मिकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPHU, BPHL और HMIS यूनिट का शिलान्यास करते जोगाराम पटेल

Rajasthan Employment News: संसदीय कार्य और विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर जिले के धवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 लाख रुपये की लागत से BPHU, BPHL और HMIS यूनिट के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. साथ ही इस दौरान उन्होंने राजस्थान में रोजगार को लेकर भी बड़ी बात कही... 

बेहतर हो रहा प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा

पटेल ने कहा प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य केंद्र, सैटलाइट और जिला अस्पताल बनाए गए है. साथ ही मार्च 2025 तक चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टॉफ के पदों पर लगभग 52000 कार्मिकों के नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.

बजट में लूणी क्षेत्र को मिली अनेक सौगातें

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा बजट में लूणी को स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक सौगातें मिली हैं. जिसमें सांगरिया में सैटलाइट अस्पताल, धवा और कुड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेलबा, मणाई और चोखा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से क्षेत्र का स्वास्थ्य ढांचा बेहतर होगा.

पटेल ने कहा बीपीएच यूनिट की स्थापना से धवा क्षेत्र के नागरिकों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होगी. यह यूनिट हब और स्पॉक मॉडल पर कार्य करेगी. इसमें आस-पास के अस्पतालों से भी सैम्पल लिए जाएंगे.

Advertisement

सरकार ने रोजगार के लिए रोडमैप किया तैयार

पटेल ने कहा युवाओं के रोजगार के लिए प्रदेश सरकार ने रोडमैप तैयार कर इस वर्ष एक लाख और आने वाले 5 सालों में 4 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही भर्ती परीक्षाओं की नियत समय पर पूर्ण करने के लिए कैलेंडर भी जारी किए गए है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा हितों को ध्यान में रखते हुए पेपर लीक गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संपादित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है. इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- धौलपुर में महिला की संदिग्ध मौत: भाई बोला- 50 हजार नकद और भैंस नहीं तो दी मार डाला, ससुराल पक्ष के लोग फरार
 

Topics mentioned in this article