Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने CM भजन लाल को याद दिलाई PM Modi की गारंटी, बोले- 'युवाओं ने भरोसा कर...'

Unemployment Allowance in Rajasthan: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर बेरोजगारी भत्ता रोकने का आरोप लगाते हुए सीएम शर्मा को पीएम मोदी की वो गारंटी याद दिलाई है जिसकी वजह भाजपा को युवाओं का वोट मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) लगातार कांग्रेस सरकार में शुरू की गई योजनाओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आक्रमक हैं. इसी क्रम में मंगलवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) रोकने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को पीएम मोदी की गारंटी (PM Modi Guarantee) याद दिलाते हुए इसे वापस शुरू करने की मांग रख दी.

'PM ने कहा था कोई योजना बंद नहीं होगी'

कांग्रेस नेता ने ट्वीट में लिखा, 'राजस्थान में हमारी सरकार के दौरान युवाओं को 4500 रु महीने का बेरोजगारी भत्ता देना शुरू किया गया था जो उनके लिए बड़ा संबल होता है. मुझे बहुत सारे युवाओं ने बताया है कि बीते कई महीनों से उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में परेशानी आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में गारंटी दी थी कि भाजपा सरकार आने पर हमारी किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि और मजबूत किया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement

'इसी गारंटी पर भाजपा को मिल गए थे वोट'

गहलोत ने आगे लिखा, 'राजस्थान के युवाओं ने पीएम मोदी की इसी गांरटी पर भरोसा कर भाजपा को वोट तो दे दिया था, पर अब उन्हें नौकरी या बेरोजगारी भत्ता नहीं केवल अफसोस मिल रहा है. मैं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से कहना चाहूंगा कि युवाओं का बेरोजगारी भत्ता जल्द से जल्द पुन: शुरू करें, जिससे युवाओं को राहत मिल सके.' अपनी इस पोस्ट में कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और सीएम शर्मा दोनों को टैग किया हुआ है. सोशल मीडिया पर ये ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, और जनता राजस्थान सरकार के जवाब का इंतजार रही है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'INDIA के साथ...मगर गठबंधन नहीं', स्वतंत्र रहने का ऐलान करके राजस्थान CM से मिले राजकुमार रोत